टाटा ग्रुप की एक और कंपनी ला रही है आईपीओ, बाजार से ₹17200 करोड़ जुटाएगी

Must Read

Last Updated:July 22, 2025, 10:30 ISTTata Capital IPO News : टाटा संस की टाटा कैपिटल में 88.58% हिस्सेदारी है. वहीं टाटा समूह की अन्‍य कंपनियों के पास टाटा कैपिटल के 6.95% शेयर हैं. टाटा कैपिटल आईपीओ का साइज 17200 करोड़ रुपये हो सकता है. टाटा कैपिटल को पहले ही सेबी से अपने कॉन्फिडेंशियल DRHP के लिए मंजूरी मिल चुकी है.हाइलाइट्सटाटा कैपिटल आईपीओ से ₹17200 करोड़ जुटाने की तैयारी में है.टाटा कैपिटल ने सेबी के पास अपडेटेड DRHP जमा कराया.टाटा कैपिटल में टाटा संस की 88.58% हिस्सेदारी है.नई दिल्‍ली.  टाटा ग्रुप की एक और कंपनी जल्‍द ही आईपीओ लाएगी. समूह की नॉन-बैंकिंग फाइनेंस (NBFC) कंपनी टाटा कैपिटल (Tata Capital) ने IPO के लिए सेबी के पास एक अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा कराया है. इस IPO में 21 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि टाटा संस और अन्य शेयरधारक लगभग 26.6 करोड़ शेयर बेचेंगे. कंपनी इस आईपीओ से बाजार से ₹17,200 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है.

टाटा कैपिटल ने कुछ समय पहले राइट्स इश्यू लॉन्च किया था. ₹343 प्रति शेयर की दर से  आए इस राइट्स इश्‍यू से कंपनी ने ₹1,751.85 करोड़ जुटाए थे. इस पूंजी का इस्‍तेमाल टाटा मोटर्स फाइनेंस के साथ विलय के बाद बैलेंस शीट को मजबूत करने के लिए किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Stocks To Watch Today: SBI, बजाज फाइनेंस.. आज इन 10 शेयर्स में दिखने को मिल सकता है तगड़ा एक्शन

क्‍यों आईपीओ ला रही है टाटा कैपिटल?

एनडीटीवी प्रॉफिट की रिपोर्ट के अनुसार, टाटा कैपिटल भारतीय रिजर्व बैंक की उस शर्त को पूरा करने के उद्देश्य से आईपीओ ला रही है, जिसमें ‘अपर लेयर’ श्रेणी की सभी एनबीएफसी कंपनियों को सितंबर तक शेयर बाजार में लिस्ट होना अनिवार्य किया गया है. टाटा कैपिटल को पहले ही सेबी से अपने कॉन्फिडेंशियल DRHP के लिए मंजूरी मिल चुकी है.

टाटा कैपिटल में टाटा संस की कितनी है हिस्‍सेदारी?

13 जून 2025 तक की शेयरहोल्डिंग के अनुसार, टाटा संस की टाटा कैपिटल में 88.58% हिस्सेदारी है. वहीं टाटा समूह की अन्‍य कंपनियों के पास टाटा कैपिटल के 6.95% शेयर है. इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन और कुछ व्यक्तिगत निवेशकों के पास 1.80% शेयर हैं.

टाटा कैपिटल की आर्थिक स्थिति कैसी है?

टाटा कैपिटल ने वित्त वर्ष 2024-25 में शानदार नतीजे दिए हैं. कंपनी का शुद्ध लाभ 10% बढ़कर ₹3,655 करोड़ हो गया. इसी तरह राजस्‍व में भी 56% का भारी-भरकम छलांग आया और यह ₹28,313 करोड़ रहा. मार्च तिमाही में भी कंपनी ने ₹1,000 करोड़ का मुनाफा और ₹7,478 करोड़ का ऑपरेटिंग रेवेन्यू दर्ज किया.

राइट्स इश्‍यू के बाद गिरा शेयर का भाव

टाटा कैपिटल द्वारा लाए गए राइट्स इश्यू के कम वैल्यू पर आने के चलते टाटा कैपिटल के अनलिस्टेड शेयरों का भाव गिरा. ये शेयर ₹1,050-1,100 के स्तर से गिरकर ₹750-800 तक आ गए. राइट्स इश्यू के समय कीमत करीब ₹900 थी. बाजार जानकारों का कहना है कि IPO का वैल्यू राइट्स इश्यू के थोड़ा ऊपर हो सकता है और अनलिस्टेड बाजार में और गिरावट से इनकार नहीं किया जा सकता.Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessटाटा ग्रुप की एक और कंपनी ला रही है आईपीओ, बाजार से ₹17200 करोड़ जुटाएगी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -