हाइलाइट्सएनएसई पर 420 रुपये पर लिस्ट हुए स्विगी के शेयर. बीएसई पर 412 रुपये में सूचीबद्ध कंपनी के स्टॉक्स. स्विगी आईपीओ का अपर प्राइस बैंड था 390 रुपये. नई दिल्ली. स्विगी आईपीओ शेयर आज शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुए. उम्मीद के मुताबिक आईपीओ की लिस्टिंग फीकी ही रही और शेयर एनएसई पर 7 फीसदी प्रीमियम के साथ 420 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं, बीएसई पर स्विगी आईपीओ 412 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. स्विगी आईपीओ का अपर प्राइस बैंड 390 रुपये था. तीन साल पहले स्विगी के कॉम्पटीटर जोमैटो के शेयर 51 फीसदी प्रीमियम पर शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था.स्विगी आईपीओ से भले ही ज्यादा लिस्टिंग गेन निवेशकों को नहीं मिला है, लेकिन करीब 500 कर्मचारियों की चांदी हो गई है. दरअसल, इन कर्मचारियों को कंपनी ने ESOP (Employee stock ownership plan) दिया है और उनके पास कंपनी के काफी शेयर हैं. उन्हें शेयरों की लिस्टिंग से बड़ा फायदा हुआ है.
लिस्टिंग के कुछ देर बाद ही BSE पर स्विगी शेयर टूटकर 395.35 रुपये (Swiggy Share Price) पर आ गया. इस आईपीओ में पैसा लगाने वाले कंपनी के कर्मचारी अधिक फायदे में हैं क्योंकि उन्हें हर शेयर 25 रुपये के डिस्काउंट पर मिला था. हुंडई मोटर के 27,870 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड आईपीओ के बाद स्विगी का आईपीओ इस साल का दूसरा सबसे आईपीओ था. स्विगी का ₹11,327.43 करोड़ का इश्यू 6 नवंबर से 8 नवंबर तक खुला था. आईपीओ का प्राइस बैंड ₹371-₹390 था. कंपनी के कर्मचारी को हर शेयर पर 25 रुपये का डिस्काउंट दिया गय था.
इश्यू 3.59 गुना सब्सक्राइब हुआ स्विगी आईपीओ को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला था. ओवरऑल यह 3.59 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 6.02 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 0.41 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 1.14 और एंप्लॉयीज का हिस्सा 1.65 गुना भरा था. इस आईपीओ के तहत 4,499.00 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी और ओएफएस के जरिए 17,50,87,863 शेयर बेचे गए.
पिछले वित्त वर्ष में कम हुआ घाटा2014 में स्थापित स्विगी ने भारत में 2,00,000 से अधिक रेस्तरां के साथ साझेदारी की है और जोमैटो, अमेज़न, और टाटा बिगबास्केट जैसे प्रतियोगियों से मुकाबला कर रहा है. वित्त वर्ष 2024 में स्विगी का घाटा वित्त वर्ष 2023 में 4,179 करोड़ रुपये से घटकर 2,350 करोड़ रुपये रह गया. वित्त वर्ष 2024 में परिचालन से इसका राजस्व 11,247 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023 में 8,265 करोड़ रुपये था.
Tags: IPO, Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 10:30 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News