कैसा रहा Swiggy IPO का पहला दिन, क्या कहता है लेटेस्ट GMP

Must Read

नई दिल्ली. बेंगलुरु स्थित फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के आईपीओ को पहले दिन 12 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, स्विगी के इस शुरुआती पब्लिक ऑफर में कुल 16 करोड़ शेयरों में से 1.89 करोड़ शेयरों के लिए बोली मिली है. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के लिए आईपीओ में 54 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन आया है, जबकि नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों का हिस्सा 6 प्रतिशत रहा. वहीं, योग्य संस्थागत खरीदारों ने 8.69 करोड़ शेयरों के कोटे में से केवल 3,496 शेयर खरीदे, जबकि कर्मचारियों के आरक्षित हिस्से में 74 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन हुआ.

स्विगी के शेयर 13 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होंगे, जबकि शेयरों का आवंटन 11 नवंबर को किया जाएगा. आईपीओ ओपनिंग से एक दिन पहले, स्विगी ने एंकर निवेशकों से 5,085 करोड़ रुपये जुटाए थे. इनमें न्यू वर्ल्ड फंड इंक, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, नोमुरा फंड्स आयरलैंड पब्लिक लिमिटेड कंपनी, फिडेलिटी फंड्स, ब्लैक रॉक, एलीएंस ग्लोबल इन्वेस्टर्स फंड और श्रॉडर इंटरनेशनल जैसे बड़े निवेशक शामिल हैं.

स्विगी ने एंकर निवेशकों को 390 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 13.04 करोड़ शेयर आवंटित किए. एंकर निवेशकों में से 5.3 करोड़ शेयर 19 घरेलू म्यूचुअल फंड्स को आवंटित किए गए. स्विगी ने इस आईपीओ के जरिए 11,327 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें 4,499 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 6,828 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है.

क्या कहता है जीएमपीग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के अनुसार, स्विगी के शेयरों में हल्की मांग नजर आ रही है. अनौपचारिक बाजार में स्विगी के शेयर 12-20 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, जो लगभग 3-5 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन संकेत कर रहा है. कंपनी ने अपने फ्रेश इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग तकनीकी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश, ब्रांड मार्केटिंग, प्रमोशन, कर्ज अदायगी और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करने का इरादा किया है.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: IPOFIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 20:37 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -