नई दिल्ली. स्विगी के शेयर आज स्टॉक मार्केट में सूचीबद्ध (Swiggy Listing) हो गए. कंपनी के शेयर एनएसई पर 7 फीसदी प्रीमियम के साथ 420 रुपये तो बीएसई पर 412 रुपये पर सूचीबद्ध हुए. भले ही स्विगी आईपीओ ने इसमें पैसा लगाने वाले लोगों को जोरदार लिस्टिंग गेन न दिया हो, परंतु कंपनी के बाजार में सूचीबद्ध होते ही कंपनी के करीब 500 कर्मचारी जरूर करोड़पति हो गए. इनमें से 9 कर्मचारियों को तो 50 करोड़ रुपये मिले हैं, वहीं फाउंडर और सीईओ श्रीहर्ष मजेटी 1894 करोड़ रुपये के मालिक बन गए हैं. ऐसा कर्मचारी स्टॉक स्वामित्व योजना (Employee Stock Ownership Plan- ESOP) के चलते हुआ है.
कर्मचारी स्टॉक स्वामित्व योजना के तहत, नियोक्ता यानी कंपनी अपने कर्मचारियों को कम या बिना किसी खर्च के कंपनी के स्टॉक देती है, जिसे वे एक निश्चित अवधि के बाद एक तय कीमत पर रिडीम कर सकते हैं. यानी उन्हें उन शेयरों के बदले पैसा मिलता है. स्विगी ने अपने बहुत से मौजूदा और पूर्व कर्मचारियों को ईएसओपी दिया था. अब बाजार में कंपनी के शेयर लिस्ट होने के बाद कंपनी 9000 करोड़ रुपये के ईएसओपी का भुगतान करेगी.
इनकी भर गई झोली सह-संस्थापक और समूह सीईओ श्रीहर्ष मजेटी को 1,894.11 करोड़ रुपये ईएसओपी के तहत प्रदान किए गए हैं. इंस्टामार्ट सीईओ अमितेश झा को 126.41 करोड़ रुपये, फूड मार्केटप्लेस सीईओ रोहित कपूर को 92.63 करोड़ रुपये, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर राहुल बोधरा, चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मधुसूदन राव, चीफ ह्यूमन रिसोर्सेज ऑफिसर गिरीश मेनन, सह-संस्थापक और चीफ ग्रोथ ऑफिसर फणी किशन, तथा सह-संस्थापक और हेड ऑफ इनोवेशन नंदन रेड्डी में से प्रत्येक को 81.73 करोड़ रुपये तथा पूर्व चीफ ग्रोथ और मार्केटिंग ऑफिसर अश्वथ स्वामीनाथन को 54.48 करोड़ रुपये ईएसओपी के तहत प्राप्त हुए हैं.
इस तरह कंपनी ने अपनी शीर्ष अधिकारियों और सह-संस्थापकों को कुल 2,288.09 करोड़ रुपये के ईएसओपी आवंटित किए हैं. ये ईएसओपी कर्मचारियों को कंपनी के साथ लंबे समय तक जुड़े रहने और कंपनी की सफलता में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दिए गए हैं. इस कदम से कंपनी की नेतृत्व टीम को अपनी रणनीतिक योजनाओं को लागू करने और कंपनी को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में मदद मिलेगी.
Tags: Business news, IPO, Share marketFIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 14:54 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News