कल खुलेगा यह IPO, प्राइस बैंड से लेकर जीएमपी तक, जान लें काम की सारी बातें

0
22
कल खुलेगा यह IPO, प्राइस बैंड से लेकर जीएमपी तक, जान लें काम की सारी बातें

हाइलाइट्ससुरक्षा डायग्नोस्टिक ने आईपीओ का प्राइस बैंड 420- 441 रुपये है. रिटेल निवेशकों के लिए आईपीओ का 35 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व है. सुरक्षा डायग्नोस्टिक कंपनी की स्‍थापना साल 2005 में हुई थी. नई दिल्‍ली. हेल्थकेयर और डायग्नोस्टिक सेक्टर में सक्रिय कंपनी, सुरक्षा डायग्नोस्टिक का आईपीओ (Suraksha Diagnostic IPO) कल यानी 29 नवंबर को खुलेगा. आईपीओ के शेयरों के लिए निवेशक 3 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे. 6 दिसंबर को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर सुरक्षा डायग्नोस्टिक इश्‍यू की लिस्टिंग होगी. कंपनी ने इस इश्‍यू के जरिए 846 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्‍य रखा है. इस आईपीओ में कोई नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा. मौजूदा शेयरधारक ही ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए शेयर बेचेंगे. सुरक्षा डायग्‍नोस्टिक आईपीओ की जीएमपी (Suraksha Diagnostic GMP) 28 नवंबर को शून्‍य है.

सुरक्षा डायग्नोस्टिक ने आईपीओ का प्राइस बैंड 420- 441 रुपये तय किया गया है. रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 34 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से उन्‍हें कम से कम 14,994 रुपये लगाने होंगे. रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसका मतलब है कि वे अधिकतम 194,922 रुपये निवेश कर सकते हैं. संस्थागत निवेशकों को आईपीओ में नेट ऑफर का 50 फीसदी, रिटेल निवेशकों को 35 फीसदी और गैर-संस्थागत निवेशकों को 15 फीसदी शेयर्स ऑफर किए जा रहे हैं.

कंपनी प्रोफाइल 2005 में बनी सुरक्षा डायग्नोस्टिक पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी, और मेडिकल कंसलटेंसी सर्विसेज देती है. वित्त वर्ष 2023-24 में सुरक्षा डायग्नोस्टिक का रेवेन्यू 14.75 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 222.26 करोड़ रुपये रहा और नेट प्रॉफिट 281 फीसदी के उछाल के साथ 23.13 करोड़ रुपये रहा है.सुरक्षा डायग्‍नोस्टिक के 30 जून, 2024 तक देशभर में 215 ग्राहक टचपॉइंट सेंटर थे, जिनमें 49 डायग्नोस्टिक सेंटर और 166 टेस्ट सेंटर शामिल हैं. ये मुख्य रूप से फ्रैंचाइज़ी के जरिए चलते है. कंपनी का काम पश्चिम बंगाल, बिहार, असम और मेघालय राज्यों में फैला हुआ है. साल 2024 में समाप्त होने वाले तीन महीनों में, फर्म ने लगभग 1.58 मिलियन टेस्ट किए.

सुरक्षा डायग्‍नोस्टिक जीएमपी सुरक्षा डायग्नोस्टिक आईपीओ का ग्रे मार्केट प्राइस ₹0 है. ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाली वेबसाइट, आईपीओवॉचडॉट इन के अनुसार, ग्रे मार्केट में इश्‍यू के अनलिस्‍टेड शेयर बिना किसी प्रीमियम या छूट के शेयर ₹441 के अपने निर्गम मूल्य पर कारोबार कर रहे हैं.

(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: IPO, Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 15:13 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here