5 रुपये से कम का स्टॉक, 5 साल में दिया 3000 परसेंट का रिटर्न, आज फिर लग गया अपर सर्किट

Must Read

नई दिल्ली. सनशाइन कैपिटल के शेयरों में बुधवार को बीएसई पर 5% की तेजी दर्ज की गई, जिससे इसका शेयर मूल्य ₹2.21 पर पहुंच गया. यह तेजी कंपनी द्वारा सोलर एनर्जी फाइनेंस प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की घोषणा के बाद आई है. सनशाइन कैपिटल एक मल्टीबैगर पेनी स्टॉक है जिसने पिछले एक सप्ताह में 12% तक का रिटर्न दिया है.

कंपनी ने घोषणा की कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सोलर एनर्जी अपनाने के लिए वित्तीय प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की योजना को मंजूरी दी है. इन प्रोडक्ट्स का उद्देश्य ग्राहकों के लिए ग्रीन एनर्जी को अपनाने की प्रक्रिया को सरल बनाना और सोलर पैनल इंस्टॉलेशन के लिए फ्लेक्सिबल लोन विकल्प उपलब्ध कराना है. कंपनी ने यह भी बताया कि ये प्रोडक्ट्स पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने और टिकाऊ जीवनशैली को बढ़ावा देने में मदद करेंगे.

ये बी पढ़ें- 7 साल तक कम हो जाएगा होम लोन का टेन्योर, ब्याज पर बचेगा पैसा, बस गांठ बांध लें ये कुछ बातें

सिंगल ब्रांड आइडेंटिटी के तहत पेश होंगे प्रोडक्ट्सकंपनी ने अपने सभी कंज्यूमर फोकस्ड प्रोडक्ट्स जैसे इंश्योरेंस ब्रोकिंग, म्युचुअल फंड प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूशन, रिटेल लोन और सोलर फाइनेंसिंग को एक सिंगल ब्रांड आइडेंटिटी के तहत लाने की योजना बनाई है. जल्द ही इस नई ब्रांड पहचान का अनावरण किया जाएगा.

शेयर की परफॉर्मेंससनशाइन कैपिटल के शेयर ने पिछले एक महीने में 8% फीसदी से अधिक और वर्ष 2024 में अब तक करीब 80% की बढ़त दर्ज की है. इस पेनी स्टॉक ने पिछले दो वर्षों में 900% और पांच वर्षों में 3,000% से अधिक का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप ₹1,150 करोड़ से अधिक है. 4 दिसंबर को 53 लाख इक्विटी शेयर ट्रेड हुए, जो पिछले एक सप्ताह के औसत वॉल्यूम 26 लाख शेयरों से लगभग दोगुना है. कंपनी के शेयर बुधवार को 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 2.21 रुपये पर बंद हुए.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Share marketFIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 18:22 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -