मुंबई. भारतीय शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है और आज भी मार्केट के हल्की बढ़त के साथ खुलने के आसार हैं. आज के कारोबारी सत्र में टाटा समूह की कंपनी इंडियन होटल्स समेत कई शेयरों पर खबरों के लिहाज से एक्शन देखने को मिल सकता है. इनमें कोफोर्ज, इरकॉन, ग्लेनमार्क फार्मा, डीसीएम श्रीराम, सीएएमएस के स्टॉक शामिल हैं, इसके अलावा, आज बैंक ऑफ बड़ौदा, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम), एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, महानगर गैस, पीरामल एंटरप्राइजेज, पॉलीकैब इंडिया, आधार हाउसिंग फाइनेंस, आरती ड्रग्स, एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया, एवलॉन टेक्नोलॉजीज, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस, ईमुद्रा, जेबीएम ऑटो, कजारिया सेरामिक्स, कंसाई नेरोलैक पेंट्स, केईआई इंडस्ट्रीज, रेडिको खेतान और सुंदरम-क्लेटन अपनी तिमाही नतीजे जारी करेंगे.
कैसे रहे इंडियन होटल के नतीजे
होटल कारोबार से जुड़ी टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल्स ने कल अपने तिमाही रिजल्ट जारी किए. कंपनी ने बताया कि Q4 में उसका प्रॉफिट 25% बढ़कर 522.3 करोड़ रुपये हो गया, जो पहले 417.8 करोड़ रुपये था. रेवेन्यू भी 27.3% बढ़कर 2,425.1 करोड़ रुपये हो गया, जो पहले 1,905.3 करोड़ रुपये था. कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों को 2.25 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
इसके अलावा, आईटी कंपनी कोफोर्ज, डीसीएम श्रीराम, हिंद रेक्टिफायर्स ने अपने तिमाही नतीजों में बताया कि कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. वहीं, जम्मू-कश्मीर बैंक, जी मीडिया कॉरपोरेशन, बॉम्बे डायइंग और प्रताप स्नैक्स को Q4 में लॉस हुआ है.
सुर्खियों में ये डिफेंस शेयर
डिफेंस सेक्टर की कंपनी ने पारस डिफेंस ने भारतीय और वैश्विक रक्षा क्षेत्रों में दोनों पक्षों के कारोबार का विस्तार करने के लिए इजरायल स्थित हेवेनड्रोन्स के साथ एक एमओयू पर साइन किए हैं. दोनों कंपनियां डिफेंस और सिविल दोनों मार्केट के लिए लॉजिस्टिक्स और कार्गो ड्रोन के डेवलपमेंट और प्रोडक्शन के लिए भारत में एक ज्वाइंट वेंचर बनाएंगी.
(डिस्क्लेमर: यह शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News