भारत-पाक टेंशन के बीच इस शेयर पर सबकी नजर, टैंक और तोप बनाने का काम

Must Read

मुंबई. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच हालात टेंशन बढ़ती जा रही है. इस तरह के जियो-पॉलिटिकल टेंशन के दौरान स्टॉक मार्केट अक्सर दबाव के साथ काम करता है लेकिन भारतीय शेयर बाजार पर इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है. आज भी स्टॉक मार्केट की पॉजिटिव शुरुआत हो सकती है. उधर, सैन्य कार्रवाई की आशंका के चलते डिफेंस सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. इनमें पारस डिफेंस, बीईएल और हिंद मझगांव डॉक जैसे शेयर शामिल है. पारस डिफेंस शेयर ने अपने तिमाही नतीजे पेश किए हैं, इसलिए शेयर में आज तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है.

इसके अलावा, आज अदाणी एंटरप्राइजेस, अदाणी पोर्ट्स, इंडस टॉवर, जिंदल स्टील एंड पॉवर और होम फर्स्ट फाइनेंस के शेयरों में भी हलचल देखने को मिल सकती है, क्योंकि इन कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं.

कैसे रहे पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी के तिमाही नतीजे

भारत-पाक तनाव के बीच डिफेंस सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से एक्शन देखने को मिल रहा है. इस बीच रक्षा क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी ने अपने तिमाही नतीजे पेश किए. कंपनी ने बताया कि उसका मुनाफा Q4 में 97.8% बढ़कर 19.7 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह 9.97 करोड़ रुपये था. वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 35.8% बढ़कर 108.2 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह 79.7 करोड़ रुपये था.

खास बात है कि भारत-पाकिस्तान में सैन्य तनाव के बीच पारस डिफेंस का शेयर पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में 22 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया है, जबकि एक महीने में इस स्टॉक ने 34 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है.

अदाणी एंटरप्राइजेस और पोर्ट्स के रिजल्ट

चौथी तिमाही में अदाणी एंटरप्राइजेस का प्रॉफिट 8.5 गुना बढ़कर 3,844.9 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 450.6 करोड़ रुपये था. कंपनी का राजस्व 7.6% घटकर 26,965.9 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 29,180 करोड़ रुपये था.

वहीं, Q4 में अदाणी पोर्ट्स का मुनाफा 47.8% बढ़कर 3,014.2 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह 2,039.7 करोड़ रुपये था. कंपनी का राजस्व 23.1% बढ़कर 8,488.4 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह 6,896.5 करोड़ रुपये था.

इसके अलावा, आज मैरिको, गोदरेज प्रॉपर्टीज, आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज, एथर इंडस्ट्रीज, सिटी यूनियन बैंक, ग्रेविटा इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, जिंदल सॉ, लेटेंट व्यू एनालिटिक्स और पराग मिल्क फूड्स समेत कई कंपनियां अपने तिमाही रिजल्ट जारी करेंगी.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -