मुंबई. शेयर बाजार आज फिर से बड़ी तेजी के साथ खुल सकते हैं. क्योंकि, गिफ्ट निफ्टी में बढ़त के साथ कारोबार और दुनियाभर के मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. चूंकि, बाजार में अर्निंग सीजन चल रहा है और कई कंपनियों ने कल बाजार बंद होने के बाद अपनी चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए. ऐसे में आज इनके शेयरों में असर देखने को मिल सकता है. आइये आपको बताते हैं खबरों के लिहाज से सुर्खियों में रहने वाले शेयरों के बारे में…
एचसीएल टेक्नोलॉजी
देश की दिग्गज आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजी ने अपने चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए. कंपनी ने बताया कि Q4 में उसका प्रॉफिट 6.2 फीसदी की गिरावट के साथ 4307 करोड़ रहा. हालांकि, रेवेन्यू में बढ़ोतरी हुई है. कंपनी ने 18 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल
एनबीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल का मुनाफा भी YoY बेसिस पर 9 प्रतिशत गिरकर 563 करोड़ रहा. पिछले साल इसी तिमाही में यह आंकड़ा 619 करोड़ रुपये था. हालांकि, कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम 9 फीसदी बढ़ी है. इन नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने एम एंड एम फाइनेंशियल के शेयरों पर टारगेट प्राइस घटा दिए हैं. कंपनी ने 6.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है.
टाटा कम्युनिकेशन के Q4 रिजल्ट
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कम्युनिकेशन का प्रॉफिट दोगुना बढ़ा है. कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही में उसका मुनाफा 223 फीसदी बढ़कर 1040 रुपये रहा है. इसके साथ ही रेवेन्यू में भी इजाफा हुआ है. बोर्ड ने 25 रुपये के फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है.
वारी एनर्जीस
चौथी तिमाही में वारी एनर्जीस का प्रॉफिट 34.1% बढ़कर 618.9 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह 461.5 करोड़ रुपये था. वहीं, कंपनी का राजस्व 36.4% बढ़कर 4,003.9 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह 2,935.8 करोड़ रुपये था.
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का प्रॉफिट Q4 में करीब 5 फीसदी गिरकर 503.7 करोड़ रुपये रहा. हालांकि, बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 3.5 प्रतिशत बढ़ी है.
(डिस्क्लेमर: यह शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News