नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढाव जारी है. पिछले हफ्ते बाजार 4 फीसदी चढा था, लेकिन इस सप्ताह की शुरुआत गिरावट के साथ की है. आज सेंसेक्स 271 अंक गिरकर बंद हुआ है. इस समय कंपनियां अपने तिमाही नतीजे भी घोषित कर रही हैं. कंपनियों के रिजल्ट्स का विश्लेषण कर ब्रोकरेज फर्म्स भी निवेशकों को इन्वेस्टमेंट टिप्स दे रहे हैं और ब्रोकरेज नोट्स जारी कर रही हैं. ब्रोकरेज फर्मों ने ऐसे पांच स्टॉक्स की पहचान की है, जिनमें आने वाले समय में भारी गिरावट आने की आशंका है. इन कंपनियों के तिमाही नतीजे विश्लेषकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं. यही वजह है कि ब्रोकरेज निवेशकों को इन स्टॉक्स से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं.
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटी, गोल्डमैन सॉक्स, आईसीआईसीआई सिक्योरिटी और सीएलएस के नोट्स के अनुसार भेल (BHEL), कोचिन शिपयार्ड (Cochin Shipyard), क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण (Creditaccess Grameen), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) और टाटा पावर (Tata Power) शेयर में आने वाले समय में अच्छी-खासी गिरावट आ सकती है. आइये जानते हैं कि इन शेयरों को बेचने की सलाह इन ब्रोकरेज हाउसेज ने क्यों दी है.
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का कहना है कि भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 54% तक की गिरावट आ सकती है. ब्रोकरेज ने इसके लिए ₹115 का टारगेट प्राइस तय किया है, जबकि शेयर 19 मई को ₹244.45 पर बंद हुआ. रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी का ऑपरेटिंग मुनाफा अनुमान से 8% कम रहा है. हालांकि कंपनी के पास ऑर्डर बैकलॉग मजबूत है, लेकिन उन्हें समय पर पूरा करने में चुनौतियां बनी हुई हैं.
कोचिन शिपयार्ड
कोटक ब्रोकरेज को कोचिन शिपयार्ड के शेयरों में 57% की संभावित गिरावट नजर आ रही है. ब्रोकरेज ने इसका टारगेट ₹850 रखा है, जबकि 19 मई को यह ₹1,982 के स्तर पर बंद हुआ. INS विक्रांत और विक्रमादित्य की मरम्मत के ऑर्डर से कंपनी को फिलहाल फायदा मिला, लेकिन आगे बड़े नौसेना ऑर्डर की कमी चिंता का विषय है.
क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सॉक्स ने इस माइक्रोफाइनेंस कंपनी को ‘Sell’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹700 तय किया है, जो मौजूदा स्तर से 42% गिरावट की ओर इशारा करता है. मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 88% घट गया है, जिससे निवेशकों में निराशा देखी जा रही है. 19 मई को शेयर करीब 7% गिरकर ₹1,121 पर बंद हुआ.
इंडसइंड बैंक
ICICI सिक्योरिटीज ने इंडसइंड बैंक के लिए टारगेट घटाकर ₹650 कर दिया है और शेयर में 17% की संभावित गिरावट का अनुमान जताया है. ब्रोकरेज के अनुसार, बैंक की एक जांच में ₹674 करोड़ की राशि को गलत तरीके से इंटरेस्ट इनकम में दिखाया गया, जिससे उसकी विश्वसनीयता और मुनाफे पर असर पड़ सकता है.
टाटा पावर
CLSA ने टाटा पावर को ‘अंडरपरफॉर्म’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹351 रखा है. वर्तमान में यह शेयर ₹401 पर ट्रेड कर रहा है, जिससे 14% की गिरावट की संभावना जताई गई है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे कमजोर रहे और मौजूदा वैल्यूएशन महंगा लग रहा है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News