इन शेयरों पर रखें सोमवार को नजर, मिल सकत है तगड़ा रिटर्न!

0
18
इन शेयरों पर रखें सोमवार को नजर, मिल सकत है तगड़ा रिटर्न!

Last Updated:February 08, 2025, 19:18 ISTभारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। Nifty 50 इंडेक्स 23,559 पर और BSE Sensex 77,860 पर बंद हुआ. विशेषज्ञों ने कुछ स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है, जैसे GMR Airports ₹78, NMDC Steel ₹43, और BL K…और पढ़ेंइन शेयरों से मिल सकता है तगड़ा रिटर्न.हाइलाइट्सNifty 50 और BSE Sensex में गिरावट दर्ज हुई.विशेषज्ञों ने ₹100 से कम कीमत वाले स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी.Nifty 50 का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड अस्थिर और कमजोर बना हुआ है.नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन नुकसान के साथ बंद हुआ. Nifty 50 इंडेक्स 43 अंकों की गिरावट के साथ 23,559 पर, जबकि BSE Sensex 197 अंक टूटकर 77,860 पर बंद हुआ. वहीं, Bank Nifty 223 अंकों की कमजोरी के साथ 50,158 पर बंद हुआ. स्मॉल-कैप इंडेक्स में 0.68% की गिरावट दर्ज की गई, जबकि मिड-कैप इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ.

लाइव मिंट की एक खबर के अनुसार, Capitalmind Research के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट कृष्णा अप्पाला का मानना है कि आयकर कटौती और RBI द्वारा ब्याज दरों में कटौती से आर्थिक मजबूती की संभावना बढ़ी है. हालांकि, इसका असर इस बात पर निर्भर करेगा कि टैक्स सेविंग्स से उपभोक्ता खर्च और निवेश कितना बढ़ता है. उन्होंने कहा, “सरकार की वित्तीय अनुशासन और निवेश आधारित विकास रणनीति, साथ ही मौद्रिक नीति में ढील, भारतीय अर्थव्यवस्था को संतुलित तरीके से आगे बढ़ाने का संकेत देती है. यदि महंगाई काबू में रहती है, तो यह निवेशकों के लिए एक शानदार अवसर हो सकता है.”

Nifty 50 और Bank Nifty का रुझानHDFC Securities के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेठी के मुताबिक, Nifty 50 का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड अस्थिर और कमजोर बना हुआ है. यह इंडेक्स 23,500 से 23,400 के स्तर पर सपोर्ट ले रहा है. यदि यह स्तर कायम रहता है, तो निफ्टी 23,800 तक उछाल सकता है, लेकिन यदि यह स्तर टूट जाता है, तो बाजार में तेज गिरावट संभव है.

SAMCO Securities के टेक्निकल एनालिस्ट ओम मेहरा ने बताया कि Bank Nifty 50,120 के 38.2% फिबोनाची रिट्रेसमेंट लेवल पर मजबूत बना हुआ है. इसके लिए 50,650 का स्तर एक अहम रेजिस्टेंस है. यदि यह पार हो जाता है, तो बैंक निफ्टी 51,500 तक जा सकता है. बाजार का रुझान फिलहाल न्यूट्रल से पॉजिटिव बना हुआ है.

₹100 से कम कीमत वाले स्टॉक्स में निवेश की सलाहविशेषज्ञों ने कुछ चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है, जिनकी कीमत ₹100 से कम है. SS WealthStreet की सुगंधा सचदेवा ने GMR Airports को ₹78 के टारगेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है. इस स्टॉप लॉस 72 रुपये रखने की सलाह है. इसके अलावा सुगंधा ने NMDC Steel को ₹43 के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है और स्टॉप लॉस 38.40 रुपये रखने की सलाह है. Lakshmishree Investment & Securities के अंशुल जैन ने BL Kashyap and Sons पर 66 रुपये के टारगेट प्राइस से साथ दांव लगाने को कहा है. वहीं, स्टॉप लॉस 59 रुपये रखने की सलाह है.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 08, 2025, 19:18 ISThomebusinessइन शेयरों पर रखें सोमवार को नजर, मिल सकत है तगड़ा रिटर्न!

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here