Stock To Buy : चाहिए मोटा मुनाफा तो इस बैंक शेयर में लगा दें पैसा

Must Read

Last Updated:March 05, 2025, 15:19 ISTStocks To Buy- अपने रिकार्ड हाई से 40 फीसदी फिसले डीसीबी बैंक शेयर में ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल को दम नजर आ रहा है. इस शेयर का 52-वीक लो 101.40 रुपये तो 52-हफ्ते का उच्‍चतम स्‍तर 145.90 रुपये है. हाइलाइट्सडीसीबी बैंक शेयर में निवेश की सलाह, 150 रुपये का टार्गेट प्राइस.डीसीबी बैंक शेयर 40% गिरकर 104 रुपये पर कारोबार कर रहा है.FY25-27E में लोन वृद्धि 23% CAGR पर स्थिर रहने की उम्मीद.नई दिल्‍ली. पिछले कुछ दिनों से पिट रहे भारतीय शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. बीएसई सेंसेक्स आज दोपहर बाद 3 बजे 767 अंकों की तेजी के साथ 73757 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. निफ्टी50 भी मजबूती लेते हुए 22,250 के पार चला गया. बाजार में आई यह तेजी टिकेगी या नहीं, इसको लेकर निवेशकों में संशय बरकरार है. उतार-चढाव के इस माहौल में एनालिस्ट्स मजबूत फंडामेंटल और उचित वैल्यूएशन वाले शेयरों में पैसा लगाने की सलाह निवेशकों को दे रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने भी डीसीबी बैंक (DCB Bank) शेयर को खरीदेन की सलाह निवेशकों को दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि मजबूत ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए आने वाले दिनों में इस शेयर में तेजी आने की संभावना है.

आज डीसीबी बैंक शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 104 रुपये पर कारोबार कर रहा है. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में इस शेयर में 3 फीसदी की गिरावट आई है तो महीने में यह शेयर 12 फीसदी लुढक गया है. साल 2025 में अब तक डीसीबी बैंक शेयर 13 फीसदी गिर चुका है. इस शेयर का 52-वीक लो 101.40 रुपये तो 52-हफ्ते का उच्‍चतम स्‍तर 145.90 रुपये है.

₹150 तक जाएगा शेयर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने डीसीबी बैंक पर अपनी BUY रेटिंग को बरकरार रखते हुए स्टॉक पर लॉन्ग टर्म लिहाज से 150 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है. इस तरह से स्टॉक आगे चल कर निवेशकों को 47 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है. डीसीबी बैंक के शेयर के प्रदर्शन पर नजर डाले तो यह अपने हाई से 40% से ज्यादा गिर चुका है. बीएसई पर बैंक का टोटल मार्केट कैप 3,270 करोड़ रुपये है.

लोन वृद्धि में सुधार मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, FY20-22 के दौरान सुस्त रुझान देखने के बाद DCB बैंक ने लोन वृद्धि में अच्छा सुधार देखा है. हमारा अनुमान है कि FY25-27E के दौरान लोन वृद्धि 23% CAGR पर स्थिर रहेगी. ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक के अपने लोन पोर्टफोलियो को मिक्स से रिटेल की तरफ ट्रांसफर करने से स्वस्थ नेट इंटरेस्ट मार्जिन बनाए रखने में मदद मिली है.

हैल्दी रिटेल लोन के मिश्रण और एक लचीले नेट इंटरेस्ट मार्जिन के दृष्टिकोण के साथ डीसीबी बैंक बैलेंस शीट और आय वृद्धि में निरंतर वृद्धि की रिपोर्ट करेगा. ब्रोकरेज ने कहा हमारा अनुमान है कि FY25-27E के लिए RoA 0.9-1% पर बना रहेगा. हमें 0.52x FY26E ABV पर मौजूदा वैल्यूएशन 1% के संभावित RoA और FY25-27E में अनुमानित 26% आय CAGR के लिए आकर्षक लगता है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 05, 2025, 15:19 ISThomebusinessStock To Buy : चाहिए मोटा मुनाफा तो इस बैंक शेयर में लगा दें पैसा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -