बाजार में सुस्ती के बीच खरीदें ये 3 स्टॉक्स, जेफरीज ने दी ‘BUY’ रेटिंग

Must Read

यशस्वी यादव/नई दिल्ली, शेयर बाजार में आज बुधवार को दोपहर 2 बजे ऊपरी स्तरों से हल्की गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 65 अंक फिसलकर 83,650 के करीब ट्रेड कर रहा है और निफ्टी 16 अंक गिरकर 25,508 के पास कारोबार कर रहा है. हालांकि, शेयर बाजार में जारी गिरावट के बीच ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने कॉन्ट्रा कॉल में जानकारी देते हुए निवेशकों से कहा है कि वे अभी भारत के कंज्यूमर सेक्टर में हो रही बिकवाली के बीच मौका तलाशें और निवेशक इससे डरे नहीं.

पिछले कुछ महीनों में कंज़्यूमर सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में 25% से 30% तक की भारी गिरावट देखने को मिली है. मांग में सुस्ती, मार्जिन प्रेशर और बढ़ते कॉम्टिशन के चलते इस पूरे सेक्टर पर असर पड़ा है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे पहले ग्रामीण इलाकों में मांग कमजोर हुई, और अब शहरी ग्राहकों में भी मंदी के संकेत मिल रहे हैं.

ब्रोकरेज फर्म ने दी ये जानकारी

Jefferies का कहना है कि बीते कुछ तिमाहियों में कंज्यूमर कंपनियों को ग्रोथ और मार्जिन से जुड़े गंभीर दबाव झेलने पड़े हैं, जिसने शेयरों की वैल्यू काफी नीचे हो गई है. हालांकि, ब्रोकरेज को उम्मीद है कि डिमांड और मार्जिन में धीरे-धीरे सुधार आ सकता है, भले ही कॉम्टिशन जैसी चुनौतियां बनी रहें. गिरते बाजार और उपभोक्ता सेक्टर में मची उथल-पुथल के बीच ग्लोबल ब्रोकरेज Jefferies ने ऐसी 3 दिग्गज कंपनियों पर दांव लगाया है जिनके शेयर हाल के महीनों में बुरी तरह टूटे हैं. ब्रोकरेज का मानना है कि अब ये कंपनियां नीचे से उभरने की स्थिति में हैं, और आने वाले 12 महीनों में निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है.  ब्रोकरेज ने इस बिकवाली के मोहौल के बीच जेफरीज के टॉप 3 ‘फॉलन एंजेल’ में Varun Beverages, Hindustan Unilever (HUL) और Asian Paints को शामिल किया है.

इन स्टॉक को मिली ‘BUY’ रेटिंग

Varun Beverages को दोहरी मार झेलनी पड़ी एक ओर इस बार की गर्मी का मौसम उम्मीद से कमजोर रहा, और दूसरी तरफ रिलायंस की Campa Cola ने बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ाई. इससे कंपनी के मुनाफे के अनुमान में 9-10% की कटौती करनी पड़ी. Jefferies ने इस स्टॉक को ‘Buy’ रेटिंग दी है और इसका नया टारगेट प्राइस ₹560 तय किया है. फिलहाल यह स्टॉक 27 गुना EV/EBITA और 43 गुना P/E (June 2026 बेसिस) पर ट्रेड कर रहा है, जो ब्रोकरेज को मौजूदा गिरावट को देखते हुए अच्छा वैल्यूएशन लगता है. Jefferies मानता है कि गिरावट के इस दौर में Varun Beverages जैसे स्टॉक्स में निवेश करने का बढ़िया मौका है.

ये है टारगेट प्राइस

Grasim के Birla Opus के एग्रेसिव एंट्री से Asian Paints पर दबाव बढ़ा है, खासकर तब जब इंडस्ट्री ग्रोथ धीमी हो रही थी और कंपनी के प्रबंधन में बदलाव से अनसर्टिनिटी और बढ़ गई. कच्चे माल की कीमतों में उतार-चढ़ाव ने स्थिति और रिस्की बना दिया है. Jefferies ने Asian Paints को ‘Underperform’ से ‘Buy’ में अपग्रेड किया है और नया टारगेट प्राइस ₹2,830 तय किया है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि FY26 से कमाई में सुधार की शुरुआत होगी. Jefferies का मानना है कि Birla Opus का असर रहेगा, लेकिन “फायदे पहले ही मिल चुके हैं.”

FMCG दिग्गज HUL का शेयर पिछले 5 सालों से लगभग फ्लैट चल रहा है और कंपनी को मांग में कमजोरी से लेकर अधिक कॉम्पिटेटिव तक कई पहेलुओं पर जूझना पड़ा है. कमाई का ग्रोथ ट्रेंड कमजोर रहा है और इसके बावजूद Jefferies ने HUL की ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस ₹2,950 तय किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि अब कंपनी का फोकस मार्जिन से हटकर ग्रोथ पर शिफ्ट हो गया है, और पैरेंट कंपनी (Unilever) की भारत पर बढ़ती नजर इसे मजबूती दे सकती है.

(Disclaimer: यह खबर केवल जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशिक की गई है. यदि आप इनमें से किसी भी शेयर में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए OXBIG NEWS NETWORK जिम्मेदार नहीं होगा.)

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -