अदानी पोर्ट्स से पीरामल फार्मा तक, ये 6 शेयर अप्रैल में बरसाएंगे पैसा

0
8
अदानी पोर्ट्स से पीरामल फार्मा तक, ये 6 शेयर अप्रैल में बरसाएंगे पैसा

Last Updated:April 02, 2025, 12:52 ISTStock Tips : शेयर बाजार में अस्थिरता के दौर में कोटक सिक्‍योरिटीज ने निवेशकों को छह शेयरों में पैसा लगाने की सलाह दी है. ब्रोकरेज को भरोसा है कि अप्रैल के महीने में ही ये स्‍टॉक्‍स निवेशकों को जमकर मुनाफा देंगे…और पढ़ेंये शेयर पोर्ट्स, हेल्थकेयर और कैपिटल गुड्स जैसे सेक्टर्स से जुड़े हुए हैं. हाइलाइट्सअप्रैल में 6 शेयरों में निवेश की सलाहअदानी पोर्ट्स में 32% उछाल की संभावनापीरामल फार्मा से 33% मुनाफे की उम्मीदनई दिल्ली. लगातार दो सत्रों की गिरावट के बाद आज शेयर बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्योरिटीज का कहना है कि अभी भी अधिकतर शेयरों का वैल्यूएशन ऊंचे स्‍तर पर बना हुआ है. आने वाले महीनों में कंपनियों की अर्निंग्स ग्रोथ में कटौती हो सकती है. बाजार की दिशा तय करने में Q4 नतीजे अहम भूमिका निभाएंगे. कोटक सिक्‍योरटीज ने 6 शेयरों में पैसा लगाने की सलाह दी है. ब्रोकरेज को इन शेयरों से इस महीने ही 33% तक मुनाफा होने का भरोसा है. ये शेयर पोर्ट्स, हेल्थकेयर और कैपिटल गुड्स जैसे सेक्टर्स से जुड़े हुए हैं.

कोटक सिक्‍योरिटीज  अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) शेयर पर बुलिश है. ब्रोकरेज ने इस शेयर में 32% उछाल आने की संभावना जताई है. FY26 में अर्निंग प्रति शेयर (EPS) 19.2% और FY27 में 10.9% की दर से बढ़ सकती है. कंपनी एक ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशंस प्रोवाइडर बनने की राह पर है, जिससे लॉजिस्टिक्स बिजनेस को बूस्ट मिलेगा. ब्रोकरेज ने शेयर का टार्गेट प्राइस ₹1570 रुपये तय किया है.

अपोलो हॉस्पिटल्स देगा 24% रिटर्नकोटक सिक्‍योरिटीज ने अपोलो हॉस्पिटल्‍स शेयर को भी बाय रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने इस शेयर का टार्गेट प्राइस ₹8,180 रुपये तय किया है जो इसके करंट प्राइस से 24% ज्‍यादा है. कोटक सिक्‍योरिटीज का कहना है कि पिछले 7 तिमाहियों से कंपनी के मार्जिन में सुधार देखा जा रहा है. 2025-27 के लिए बेड एक्सपेंशन प्लान भले ही प्रतिद्वंदियों से कम हो, लेकिन यह रणनीति का हिस्सा है.

कमिंस इंडिया में 21% बढ़त का अनुमानकमिंस इंडिया भी कोटक सिक्‍योरिटीज के कमाई वाले शेयरों की लिस्‍ट में शामिल है. ब्रोकरेज का कहना है कि मजबूत एक्जिक्यूशन और कॉम्पिटीशन में बढ़त कंपनी के लिए फायदेमंद. ब्रोकरेज ने कमजोर एक्सपोर्ट और मार्जिन घटने के चलते टार्गेट प्राइस को ₹3,800 से घटाकर ₹3,700 कर दिया है लेकिन ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखी है.

पीरामल फार्मा शेयर देगा 33% मुनाफाकोटक सिक्‍योरिटीज को पीरामल फार्मा शेयर से भी इस महीने यानी अप्रैल में 33 फीसदी मुनाफे की उम्‍मीद है. ब्रोरकरेज का कहना है कि इनोवेशन और डिफरेंशिएटेड प्रोडक्ट्स से कंपनी की ग्रोथ को रफ्तार मिलेगी. FY26 में 375.1% और FY27 में 119% की अर्निंग्स ग्रोथ का अनुमान. पीरामल फार्मा शेयर का टार्गेट प्राइस ₹300 तय किया है.

 यूनियन बैंक से होगी 23% कमाईकोटक सिक्‍योरिटीज ने यूनियन बैंक शेयर खरीदने की भी सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की एसेट क्वालिटी मजबूत है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) और बिजनेस ग्रोथ में थोड़ी कमजोरी हो सकती है, लेकिन प्रॉफिटबिलिटी बरकरार रहेगी. वैल्यूएशन आकर्षक होने के चलते इसे ‘Buy’ रेटिंग दी गई है और इसका टार्गेट प्राइस ₹155 रखा गया है.

अंबर एंटरप्राइजेज शेयर को भी बाय रेटिंगइस साल गर्मी में तापमान ज्यादा रहने से Room AC की मांग बढ़ सकती है. इसी को आधार बनाते हुए कोटक सिक्‍योरिटीज ने अंबर एंटरप्राइजेज शेयर को बाय रेटिंग दी है और टार्गेट प्राइस 7800 रुपये तय किया है. 2024-27 के दौरान रेवेन्यू 27% CAGR से बढ़ने का अनुमान ब्रोकरेज ने लगाया है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 02, 2025, 12:52 ISThomebusinessअदानी पोर्ट्स से पीरामल फार्मा तक, ये 6 शेयर अप्रैल में बरसाएंगे पैसा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here