नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी है. बाजार हरे निशान में खुला और चौतरफा खरीदारी देखी जा रही है. सुबह 9:35 पर सेंसेक्स 456.65 अंक या 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76,481.16 और निफ्टी 102 अंक या 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,268 पर पहुंच गया. समाचार लिखे जाने तक सेंसेक्स 295 अंकों की तेजी के साथ 76340 कारोबार कर रहा था. निफ्टी 50 65 अंकों की तेजी के साथ 23231 पर था.2 दिनों की गिरावट के बाद रियल एस्टेट शेयरों में आज खरीदारी देखने को मिल रहा है. निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 2 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा. लोढ़ा, गोदरेज प्रॉपर्टी, फीनिक्स मिल्स 3 परसेंट तक ऊपर चढ़े.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एमएंडएम, कोटक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और एलएंडटी टॉप गेनर्स थे. नेस्ले, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचयूएल, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक और एसबीआई टॉप लूजर्स थे. बाजार में तेजी का नेतृत्व बैंकिंग और आईटी शेयर कर रहे हैं. ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, रियल्टी और इन्फ्रा इंडेक्स भी हरे निशान में हैं. पीएसयू बैंक, फार्मा और मेटल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.
कल 1,390.41 अंक गिरा था सेंसेक्समंगलवार को भारतीय शेयर बाजारों में भारी मुनाफावसूली देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 1,390.41 अंक या 1.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,024.51 पर बंद हुआ. वहीं एनएसई निफ्टी 50 भी 353.65 अंक या 1.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,165.70 पर बंद हुआ. विदेशी निवेशकों (FIIs) ने मंगलवार को 5,901.63 करोड़ रुपये के भारतीय शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 4,322.58 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबारएशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है. टोक्यो, सोल और हांगकांग के बाजार लाल निशान में हैं, जबकि शंघाई और बैंकॉक के बाजारों में हरे निशान में हैं. चॉइस ब्रोकिंग में डेरिवेटिव विश्लेषक हार्दिक मटालिया ने कहा, “सपाट शुरुआत के बाद निफ्टी को 23,100 पर समर्थन मिल सकता है, उसके बाद 23,000 और 22,950 पर अहम सपोर्ट लेवल है। ऊपरी स्तर पर 23,300 रुकावट का स्तर हो सकता है, उसके बाद 23,400 और 23,500 पर रुकावट देखने को मिल सकती है.”
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News