नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार बुधवार को मामूली बढत के साथ बंद हुए थे. बुधवार को NSE निफ्टी 50 ने 16 अंकों यानी 0.06% की मामूली बढ़त के साथ 25,212 पर कारोबार समाप्त किया, जबकि BSE सेंसेक्स 64 अंकों की तेजी के साथ 82,634 पर बंद हुआ. आज गुरुवार 17 जुलाई को भी शेयर बाजार के तेजी के साथ खुलने की संभावना है. वैश्विक बाजारों से मिल रहे पॉजिटिव संकेत और आज GIFT निफ्टी में आई 0.20% की तेजी से संकेत मिल रहे हैं कि निफ्टी 50 और सेंसेक्स भी निवेशकों को निराश नहीं करेंगे.
अमेरिकी बाजार बुधवार को हरे निशान में बंद हुए. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जेरोम पॉवेल को हटाने की किसी भी योजना से इनकार करने से निवेशकों का भरोसा बाजार में लौटा. S&P 500 इंडेक्स में 0.32% की बढ़त रही और यह 6,263.70 पर बंद हुआ. नैस्डैक कंपोजिट 0.26% चढ़कर 20,730.49 पर बंद हुआ और यह इस साल की नौवीं रिकॉर्ड क्लोजिंग रही. डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 231.49 अंक यानी 0.53% की बढ़त के साथ 44,254.78 पर बंद हुआ.
Stock Tips : झट से खरीद लें ये 3 शेयर, ब्रोकरेज ने कर दी बंपर उछाल की भविष्यवाणी
एशियाई बाजारों का हाल
गुरुवार सुबह एशिया-प्रशांत क्षेत्र के बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला. जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.6% गिरकर ट्रेड कर रहा था, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स में 0.11% की हल्की गिरावट आई. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.26% टूटा, वहीं छोटे शेयरों वाला कोसडैक इंडेक्स लगभग स्थिर रहा.
डॉलर और रुपया
डॉलर इंडेक्स (DXY गुरुवार सुबह 0.18% की बढ़त के साथ 98.48 पर ट्रेड कर रहा था. इस इंडेक्स में ब्रिटिश पाउंड, यूरो, स्वीडिश क्रोना, जापानी येन, स्विस फ्रैंक जैसी मुद्राएं शामिल हैं. भारत में रुपया 16 जुलाई को 0.14% की गिरावट के साथ 85.94 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ.
कच्चा तेल की कीमत चढी
गुरुवार सुबह कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती देखी गई. WTI क्रूड 0.83% की तेजी के साथ $66.93 प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था, जबकि ब्रेंट क्रूड 0.64% की बढ़त के साथ $68.96 प्रति बैरल पर पहुंच गया. इससे तेल एवं गैस शेयरों में हलचल संभव है.
कल इन शेयरों में आई थी तेजी
बुधवार को उपभोक्ता-उन्मुख सेक्टर सबसे ज्यादा चमके. नॉन-अल्कोहलिक बेवरेज सेक्टर में 2.3% की तेज बढ़त रही, जबकि एडिबल फैट्स सेक्टर में 1.3% की तेजी आई. फूड प्रोसेसिंग सेक्टर भी 1.13% की बढ़त के साथ मजबूत बना रहा. इसके अलावा, ग्लास और एल्कोहलिक बेवरेज सेक्टर में क्रमशः 1.02% और 0.98% की तेजी रही.
एफआईआई रहे बिकवाल
राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर उपलब्ध अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, 16 जुलाई 2024 को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने कुल ₹1,795.23 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने ₹1,221.21 करोड़ के शेयर खरीदे. इससे बाजार में मिलाजुला रुख बन सकता है.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News