29 साल में पहली बार हुआ ऐसा, बढ़ गई निवेशकों की धड़कने, क्या होगा आगे?

Must Read

Last Updated:February 27, 2025, 22:13 ISTभारतीय शेयर बाजार में पिछले पांच महीनों से गिरावट जारी है, Nifty 50 और Sensex में क्रमशः 14% और 13.2% की गिरावट आई है. विशेषज्ञों के अनुसार, बाजार में अभी स्थिरता के संकेत नहीं हैं. निवेशकों को सतर्क रहने और अच…और पढ़ेंशेयर मार्केट आज फ्लैट बंद हुआ है.हाइलाइट्सभारतीय शेयर बाजार में 5 महीनों से गिरावट जारी.Nifty 50 और Sensex में क्रमशः 14% और 13.2% की गिरावट.विशेषज्ञों के अनुसार, बाजार में अभी स्थिरता के संकेत नहीं.नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार बीते पांच महीनों से लगातार गिर रहा है, जिससे निवेशकों में घबराहट बढ़ रही है. Nifty 50 में लगातार पांच महीने की गिरावट दर्ज की गई है, जो पिछले 29 वर्षों में सबसे लंबा नुकसान है. यह गिरावट सितंबर 2024 के शिखर के बाद से करीब 14% तक पहुंच गई है, जबकि Sensex में भी 13.2% की गिरावट आई है. इस लगातार गिरावट की बड़ी वजहें कमजोर तिमाही नतीजे, विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और वैश्विक स्तर पर बढ़ती आर्थिक अनिश्चितता हैं. सिर्फ फरवरी 2025 में ही बाजार 4% गिर चुका है, और हालात फिलहाल सुधरते नजर नहीं आ रहे हैं.

मनीकंट्रोल की एक खबर के अनुसार, इतनी लंबी गिरावट आखिरी बार जुलाई 1996 से नवंबर 1996 के बीच देखी गई थी, जब बाजार पांच महीने तक लगातार नीचे आया था. उससे पहले सितंबर 1994 से अप्रैल 1995 के बीच आठ महीने तक गिरावट दर्ज की गई थी. इस बार भी हालात चिंताजनक बने हुए हैं, और निवेशकों को यह समझ नहीं आ रहा कि यह गिरावट कब थमेगी.

स्मॉल-कैप और मिड-कैप स्टॉक्स में भारी गिरावटछोटे और मझोले शेयरों (small-cap और mid-cap) ने इस गिरावट में सबसे ज्यादा चोट खाई है. साल 2025 की शुरुआत से ही small-cap इंडेक्स 14% और mid-cap इंडेक्स 19.2% तक गिर चुके हैं. बाजार में करेक्शन के बावजूद एक्सपर्ट्स का मानना है कि अभी भी इनकी वैल्यू महंगी बनी हुई है और निवेशकों को संभलकर चलना चाहिए.

क्या बाजार का बॉटम आ चुका है या और गिरावट बाकी है?अभी बाजार में स्थिरता के संकेत कम ही दिख रहे हैं. कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के विश्लेषकों का मानना है कि बाजार आने वाले महीनों में बिना किसी स्पष्ट दिशा के उतार-चढ़ाव में रह सकता है. उनके मुताबिक, पिछले कुछ वर्षों में तेज़ी से आए बंपर रिटर्न्स के बाद अब इस करेक्शन की जरूरत थी, लेकिन अभी भी वैल्यूएशन ज्यादा हैं और विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी घटी हुई है. साथ ही, कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीद से कमजोर आ सकते हैं, जिससे बाजार में और गिरावट आ सकती है.

हालांकि, सिटीग्रुप (Citigroup) का नजरिया अलग है. उन्होंने भारतीय बाजार पर अपना स्टांस Neutral से Overweight कर दिया है. उनका मानना है कि करेक्शन के बाद अब भारतीय शेयर बाजार की वैल्यू पहले के मुकाबले आकर्षक लगने लगी है और अगर वैश्विक स्तर पर फिर से ट्रेड वॉर जैसी स्थिति बनती है, तो भारत अन्य देशों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर सकता है.

फरवरी 27 के बाजार का हालफरवरी 27 को भारतीय शेयर बाजार लगभग फ्लैट बंद हुआ. फाइनेंशियल स्टॉक्स में तेजी दिखी, लेकिन ऑटो सेक्टर कमजोर रहा. खासतौर पर, रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने छोटे कर्जदारों और नॉन-बैंक लेंडर्स के लिए लोन नॉर्म्स को आसान किया, जिससे बैंकिंग स्टॉक्स में हल्की मजबूती देखने को मिली. लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों से जुड़ी चिंताओं ने बाजार पर दबाव बनाए रखा.

दिन के अंत में, Sensex 10 पॉइंट उठकर 74,612.43 पर बंद हुआ, जबकि Nifty 50 में 2.50 पॉइंट (0.2%) की गिरावट दर्ज की गई और यह 22,545.05 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार में आज बिकवाली हावी रही.

निवेशकों के लिए आगे क्या रणनीति होनी चाहिए?बाजार में मौजूदा अस्थिरता को देखते हुए निवेशकों को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. लॉन्ग-टर्म निवेशकों के लिए यह करेक्शन अच्छे क्वालिटी स्टॉक्स खरीदने का मौका हो सकता है, लेकिन शॉर्ट-टर्म ट्रेडर्स को अभी धैर्य रखना चाहिए.

बाजार में निवेश करने से पहले इन बातों पर ध्यान दें:

वैल्यूएशन को ध्यान से देखें – महंगे शेयरों में जल्दबाजी न करें.

अच्छी क्वालिटी वाले स्टॉक्स चुनें – मजबूत फंडामेंटल्स वाली कंपनियों को प्राथमिकता दें.

घबराहट में बिकवाली न करें – उतार-चढ़ाव से डरने की जरूरत नहीं, लेकिन सही समय पर निवेश करें.

ग्लोबल फैक्टर्स पर नजर रखें – अमेरिकी बाजार और वैश्विक ट्रेड पॉलिसी का असर भारतीय शेयर बाजार पर पड़ सकता है.

बाजार अभी अनिश्चितता के दौर में है, लेकिन अगर सही रणनीति अपनाई जाए, तो यह गिरावट भविष्य में मुनाफे में बदल सकती है. क्या आप इस करेक्शन में खरीदारी करेंगे, या अभी और इंतजार करेंगे?

Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 27, 2025, 22:13 ISThomebusiness29 साल में पहली बार हुआ ऐसा, बढ़ गई निवेशकों की धड़कने, क्या होगा आगे?

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -