नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार की सुबह जो निराशा देखने को मिली वह अचानक ही खुशी में तब्दील हो गई. बिकवाली का दबाव झेल रहे बाजार ने तेजी से रीबाउंड किया और सेंसेक्स 82000 का स्तर पार कर गया. निफ्टी ने भी अपने जबरदस्त तेवर दिखाते हुए 24800 का आंकड़ा पार कर लिया. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि अचानक ही बाजार ने जज्बात और हालात बदल कर रख दिए.
आज बाजार में कुछ देर की बिकवाली के बाद बड़े शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. टीसीएस, इन्फोसिस, विप्रो और टेक महिंद्रा के स्टॉक्स में तगड़ा उछाल आया. इसके पीछे की वजह बने फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल. उन्होंने बताया कि यूएस की अर्थव्यवस्था अनुमान से बेहतर प्रदर्शन कर रही है. जाहिर है कि यूएस से बाहर उसे टेक सपोर्ट देने वाली इन कंपनियों के शेयरों में उछाल आना ही था.
बता दें कि खबर लिखे जाने तक टीसीएस करीब 2 फीसदी, इन्फोसिस 2 फीसदी से अधिक और टेक महिंद्रा 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं.
एफएफआई की हवा बदलीफॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स दिसंबर में नेट बायर बन गए हैं. पिछले कुछ महीने से शुद्ध बिकवाल बने हुए एफएफआई ने बुधवार को 1798 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इससे पहले मंगलवार को भी विदेशी निवेशकों ने 3665 करोड़ का निवेश घरेलू शेयर मार्केट में किया था. जबकि अक्टूबर और नवंबर में एफआईआई ने 1.6 लाख करोड़ रुपये भारतीय बाजार से निकाल लिए थे.
अर्थव्यवस्था में मजबूतीयूएस से आई सुखद खबर से घरेलू अर्थव्यवस्था के भी अच्छे स्वास्थ्य का अनुमान लगाया जा रहा है. बाजार मान रहा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 6 दिसंबर को रेट कट की ओर इशारा कर सकता है. अगर रेपो रेट घटाई नहीं भी जाती तो भी इसे लेकर कुछ बड़ा कहा जा सकता है जो भविष्य में ब्याज दरों में कटौती की राह तय करेगा.
Tags: Business news, Stock MarketsFIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 15:10 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News