सुबह बिकवाल हावी थे, दोपहर होते-होते बुल्स ने रौंदा, क्या हैं शेयर बाजार में तगड़ी शॉपिंग के कारण

Must Read

Last Updated:May 15, 2025, 15:25 ISTगुरुवार को सुबह शेयर बाजार में बिकवाली हावी दिखी. उसके बाद बाजार ने तेजी की राह पर कदम रखा तो लौटकर नहीं देखा. कई सेक्टरों में तगड़ी खरीदारी देखने को मिली और पूरा माहौल बदल गया.हाइलाइट्ससुबह बिकवाली, दोपहर में तेजी से बाजार उछला.सेंसेक्स 1,400 अंक चढ़कर 82,718 पर पहुंचा.कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से बाजार को राहत.शेयर बाजार में गुरुवार को बुल्स और बेयर्स के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिला. लगभग 12 बजे तक बिकवालों को हावी होते देखा गया, लेकिन उसके बाद बुल्स की वापसी हुई और फिर बाजार ने मुड़कर नहीं देखा. सेंसेक्स लगभग 1,400 अंक की उछाल के साथ 82,718 के पार पहुंच गया और निफ्टी भी 25,000 के स्तर को पार करते हुए 25,109 तक पहुंच गया. इस तेजी की सबसे बड़ी वजह कुछ खास सेक्टरों में तगड़ी खरीदारी रही, जिनमें मेटल, ऑटो, आईटी और रियल एस्टेट सेक्टर शामिल रहे. लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ कि शेयर बाजार ने एकदम से माहौल बदल दिया.

बाजार में यह तेजी सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि दुनिया भर में पॉजिटिव माहौल बनने के कारण भी आई. खासतौर पर भारत और अमेरिका के बीच संभावित ट्रेड डील की खबर से निवेशकों में उत्साह बढ़ गया. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत ने अमेरिका को “नो टैरिफ” यानी बिना किसी टैक्स के व्यापार करने का प्रस्ताव दिया है. यह बात उन्होंने दोहा में एक बिजनेस मीटिंग के दौरान कही. इससे उम्मीद जगी कि दोनों देशों के बीच जल्द ही कोई अच्छा समझौता हो सकता है, जो भारतीय बाजार के लिए फायदेमंद रहेगा.

कच्चे तेल में गिरावट

इसके अलावा, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट ने भी बाजार को राहत दी. तेल की कीमतें फ्यूचर ट्रेडिंग में गिर गईं, जिससे भारत के लिए आयात महंगा नहीं पड़ेगा और कंपनियों की लागत कम होगी. गुरुवार को कच्चा तेल 137 रुपये सस्ता होकर 5,264 रुपये प्रति बैरल पर आ गया. भारत अपनी ज़्यादातर ऊर्जा संबंधी ज़रूरतों के लिए तेल आयात करता है, इसलिए इसकी कीमत में गिरावट सीधे-सीधे देश की अर्थव्यवस्था पर अच्छा असर डालती है.

ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद

ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने भी बाजार को मजबूती दी. खासतौर पर रियल एस्टेट और मेटल सेक्टर के स्टॉक्स में जमकर खरीदारी हुई. अप्रैल में खुदरा महंगाई दर 3.16% रही, जो मार्च और पिछले साल की तुलना में काफी कम है. इससे उम्मीद बन गई है कि भारतीय रिजर्व बैंक जून की बैठक में ब्याज दरें घटा सकता है, जिससे बाजार को और सहारा मिलेगा.

—- Polls module would be displayed here —-

अंत में, विदेशी निवेशकों ने भी भारतीय शेयर बाजार में भरोसा दिखाया. बुधवार को उन्होंने करीब 932 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की. इस तरह विदेशी फंडों का लगातार आना बाजार की तेजी को और मजबूत करता है.
Malkhan Singhमलखान सिंह पिछले 16 वर्षों से ख़बरों और कॉन्टेंट की दुनिया में सक्रिय हैं. प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई नामी संस्थानों का नाम प्रोफाइल में जुड़ा है. ढाई साल से News18Hindi के साथ काम कर …और पढ़ेंमलखान सिंह पिछले 16 वर्षों से ख़बरों और कॉन्टेंट की दुनिया में सक्रिय हैं. प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई नामी संस्थानों का नाम प्रोफाइल में जुड़ा है. ढाई साल से News18Hindi के साथ काम कर … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessसुबह बिकवाल हावी थे, दोपहर होते-होते बुल्स ने रौंदा, शेयर बाजार में तगड़ी रैली

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -