Agency:आईएएनएसLast Updated:February 24, 2025, 22:56 ISTStock Market Prediction: भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है लेकिन अमेरिका की दिग्गज ब्रोकरेज फर्म सिटी ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के बेंचमार्क निफ्टी 50 के लिए 26,000 का लक्ष्य रख…और पढ़ेंहाइलाइट्सभारतीय शेयर बाजार के निवेशक हो जाएं खुश!2025 के अंत तक Nifty 26,000 तक पहुंचेगा: सिटीआउटलुक को अपग्रेड कर ‘न्यूट्रल’ से ‘ओवरवेट’ किया.Stock Market Prediction: भारतीय शेयर बाजार में बीते कुछ महीनों से भारी गिरावट देखी जा रही है. हालांकि, अब अच्छी खबर आ गई है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी भारतीय शेयर बाजार को लेकर बुलिश है. सिटी ने सोमवार को कहा कि उनको उम्मीद है कि निफ्टी 50 इंडेक्स इस साल दिसंबर तक 26,000 के लेवल को छू सकता है, जो कि मौजूदा लेवल से 15 फीसदी की तेजी को दर्शाता है.
ब्रोकरेज फर्म ने भारत पर अपने आउटलुक को अपग्रेड कर ‘न्यूट्रल’ से ‘ओवरवेट’ कर दिया गया. इसकी वजह भारतीय शेयर बाजार का आकर्षक वैल्यूएशन पर होना और खपत में सुधार होना है. सिटी ने भारतीय शेयर बाजार में तेजी आने के कई कारण गिनाए हैं.
रेपो रेट में हो सकती है और कटौतीब्रोकरेज हाउस का कहना है कि वित्त वर्ष 2025-26 में आम बजट में इनकम टैक्स में कटौती से देश में खपत को बढ़ावा मिलेगा. वहीं, कैपिटल एक्सपेंडिचर में सुधार हो रहा है. आंकड़ों से पता चलता है कि सरकार ग्रोथ रेट को बढ़ने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर लगातार खर्च कर रही है. ब्रोकरेज हाउस ने आगे रिपोर्ट में बताया कि आरबीआई की ओर से इस महीने की शुरुआत में रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की जा चुकी है और हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में और 50 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की जा सकती है.
शेयर बाजार में बिकवाली के बाद भी ब्रोकरेज ने किया अपग्रेडब्रोकरेज हाउस का कहना है कि भारत की इकोनॉमी घरेलू फैक्टर्स से संचालित होती है जो इसे अमेरिकी टैरिफ पॉलिसी पर चिंताओं सहित ग्लोबल अनिश्चितताओं का सामना करने के लिए सक्षम बनाता है. यह अपग्रेड ऐसे समय पर आया पर जब भारतीय शेयर बाजार में लगातार बिकवाली देखने को मिल रही है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हाल ही में नए रिसिप्रोक्ल टैरिफ की घोषणा ने ग्लोबल मार्केट्स को हिला दिया है जिससे ट्रेड टेंशन की आशंका बढ़ गई है. हालांकि, सिटी ने कहा कि भारतीय कंपनियों का अमेरिका और चीन के साथ ट्रेड में लिमिटेड रिस्क है जो इन पॉलिसी बदलावों से रिस्क को कम करता है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 24, 2025, 22:56 ISThomebusinessइस साल कितना बढ़ेगा भारत का शेयर बाजार? दिग्गज ब्रोकरेज ने कर दी है भविष्यवाणी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News