कोकीन से भी गंदी है शेयर बाजार की लत! लॉस की ये कहानियां अंदर तक हिला देंगी, पैसा लगाने वाले जरूर पढ़ें

Must Read

Stock Market Addiction: कुछ लोगों को शेयर बाजार की लत लग जाती है. इसका नशा शराब और छोटे-मोटे नशीले पदार्थों से कहीं भयंकर है. इसकी लत में फंसे एक आदमी ने तो इसे ‘क्रैक कोकीन’ तक कह डाला. आपने कोकीन तो सुना होगा, मगर कभी क्रैक क्रोकीन का नाम नहीं सुना होगा. क्रैक कोकीन दरअसल, कोकीन का ही सबसे पावरफुल नशा है. जिसने एक बार क्रैक कोकीन का नशा चख लिया, वह किसी हल्के नशे की तरफ नहीं जाता. कहा जाता है कि यदि किसी को कोकीन की लत लग जाए तो जितना जल्दी हो सके डॉक्टरी इलाज कराना चाहिए. शेयर बाजार का नशा भी बिलकुल ऐसा ही है. पिछले कुछ समय में यह कई लोगों को लग चुका है और बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अब तो स्थिति ये है कि लोग शेयर बाजार का नशा हटाने के लिए भी चिकित्सा परामर्श ले रहे हैं.

हाल ही में लाइवमिंट ने एक रिपोर्ट छापी, जिसमें वॉल स्ट्रीट के हवाले से ऐसे लोगों की कहानियों को सामने लाया गया. ये कहानियां उन लोगों की हैं, जो शेयर बाजार में बर्बाद हो गए. यदि आप भी एक निवेशक या ट्रेडर हैं तो आपको इसे जरूर पढ़ना चाहिए. आपको देखना चाहिए कि कहीं आप भी तो इसके लपेटे में नहीं आ रहे. यदि ऐसा कुछ है तो अभी से सावधान हो जाने की जरूरत है.

जुआ और कैसीनो तो हमारे समाज में बुरे शब्द माने जाते हैं, और लोग इनसे दूर रहना चाहते हैं. जिसे जुए या कैसीनो की लत लगती है, लोग उसे हीन-भावना से देखते हैं, मगर शेयर बाजार को लेकर ऐसा नहीं है, क्योंकि शेयर बाजार में निवेश करना एक फेयर गेम है. हालांकि ऑप्शन्स (Options) काफी रिस्की होते हैं और इसमें कई बार मैनिपुलेशन की संभावना भी नजर आती है.

हसीन सपने दिखाकर लूटाकोरोना के दौरान कई ट्रेडिंग ऐप्स जैसे रॉबिनहुड और वीबुल ने इस लत को और बढ़ावा दिया. लोगों को एक छोटी रकम लगाकर बड़ी कमाई के सपने दिखाए गए और लोगों ने देखा भी. लेकिन अधिकतर मामलों में उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा.

न्यूयॉर्क के मैनहट्टन के मरे हिल में ‘गैम्बलर्स अनोनिमस’ (GA) की एक मीटिंग में एक शख्स ने ऑप्शन्स ट्रेडिंग को ‘क्रैक कोकीन’ का नाम दिया. किसी ने बताया कि उसने शेयरों में कमाई करने के लिए कर्ज लिया और लाखों रुपये गंवा दिए. ये वे लोग हैं, जो कोरोना महामारी के दौरान शेयर बाजार की तरफ आकर्षित हुए. मीम स्टॉक्स और वायरल ट्रेड्स ने उन्हें तेजी से मुनाफा कमाने के सपने दिखाए. क्रिप्टोकरेंसी ने इस समस्या को और बढ़ाया. ऐप्स ने ट्रेडिंग को इतना आसान बना दिया कि लोग इसे ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने जितना सरल समझने लगे. क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करते हुए लोगों ने अपने परिवार और अपनी मेंटल हेल्थ तक को अनदेखा किया.

वही हुआ जो होना था, और फिर…डॉक्टरों और काउंसलर्स का कहना है कि शेयर बाजार और क्रिप्टो ट्रेडिंग की लत अब आम होती जा रही है. उन्होंने इस समस्या के और बढ़ने की आशंका जताई है. उदाहरण के लिए, बिटकॉइन की कीमत 83 लाख रुपये ($100,000) से ऊपर जाने पर कई लोगों ने रिस्क लिया और पैसा डाला. कुछ लोगों ने गैम्बलर्स अनोनिमस जैसे हेल्पिंग ग्रुप्स की ओर रुख किया, जहां वे अपने एक्सपीरिसंय शेयर करते हैं और खुद को सुधारने की तरफ कदम उठाते हैं.

बता दें कि गैम्बलर्स अनोनिमस 1957 से चल रहा है. यह जुए जैसी लत में उलझे लोगों के लिए एक प्रोग्राम देता है. इसमें आर्थिक समीक्षा से लेकर पर्सनल सपोर्ट तक शामिल है. यहां लोग अपने साथी सदस्यों की मदद करते हैं.

कुछ पर्सनल स्टोरीज़वॉल स्ट्रीट जर्नल ने गैम्बलर्स अनॉनिमस की मीटिंग में नियमित रूप से जाने वाले 30 से अधिक लोगों का इंटरव्यू किया. इन सभई लोगों ने फाइनेंशियल मार्केट में जुआ खेलने की हैबिट जैसा संघर्ष किया. उनका कहना है कि इस आदत ने उन्हें मूड स्विंग्स, रातों की नींद हराम करने और यहां तक कि डिप्रेशन तक पहुंचा दिया. उनके ट्रेडिंग के फैसले और बढ़ते घाटे ने उनके परिवार से भी यह शर्मनाक राज छिपाने पर मजबूर कर दिया.

वॉल स्ट्रीट के राइटर ने कुछ मीटिंग्स में भाग लेने के लिए अनुमति मांगी. मीटिंगों की शुरुआत में प्रतिभागियों से उनका परिचय कराया गया. GA की परंपरा के अनुसार, सदस्य अपने पहले नाम से परिचय देते हैं, पूरा नाम नहीं बताते.

क्रिप्टो ज्यादा जरूरी या बच्चे?मिच नाम के एक व्यक्ति ने कहा, “हाय, मेरा नाम मिच है और मैं एक मजबूर जुआरी हूं.” मिच तीन बच्चों के पिता हैं और बिटकॉइन की बढ़ती कीमतों को लेकर परेशान हैं. उन्होंने बताया, “मैं कभी सिर्फ खरीदकर होल्ड नहीं कर पाया. मुझे और चाहिए था. यही कारण है कि मैं यहां बैठकों में आता हूं. मुझे खुद पर भरोसा नहीं है.” फिर वहीं बैठे एक व्यक्ति ने उससे कहा कि तुम्हें क्रिप्टो के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए. तुम्हारे लिए क्रिप्टो ज्यादा जरूरी है या तुम्हारे बच्चे?

ये कहानी हिला देगी आपकोलॉन्ग आइलैंड, न्यूयॉर्क में रहने वाले बिजनेसमैन ने बताया कि क्रिप्टोकरंसी ने उसे तब आकर्षित किया, जब वह 40 के दशक के आखिर में था और वह 20 साल से जुए से दूर था. उसने जुआ खेलना छोड़ दिया था, क्योंकि 20 के दशक की शुरुआत में उसे जुए का शौक था. उसे छुड़ाने के लिए वह गैम्बलर्स एनॉनिमस मीटिंग में गया था. फिर उसने बिटकॉइन में 100 डॉलर का निवेश किया और उसे बढ़ते देखा. उसने हज़ारों डॉलर ईथर और छोटे, ज़्यादा रिस्की कॉइन में लगाए. इसी समय कुछ ऐसा था जो उसे अपने GA ग्रुप के साथ शेयर करने से रोक रहा था कि वह ट्रेडिंग कर रहा था.

जब उसका पोर्टफोलियो 1 मिलियन डॉलर से ऊपर चला गया, तो उसने सोचा, “यह चार लैम्बो के बराबर है.” वह वॉल्ट डिज़्नी वर्ल्ड के पास अपने परिवार के लिए संभावित छुट्टी मनाने के घरो देखने फ़्लोरिडा चला गया. कुछ ही महीनों में, उसने खुद को एक उलझन में पाया. लालच ने उन्हें सैकड़ों बार ट्रेडिंग करने और बड़े रिस्की फैसले लेने पर मजबूर कर दिया. उसे घाटा होने लगा. वह अपने पोर्टफोलियो को देखने के लिए सुबह 4 बजे उठ जाता था. उसने अपनी कार को अपने घर के पास लॉन्ग आइलैंड शॉपिंग प्लाजा के लॉट में पार्क किया, ताकि वह एकांत में ट्रेडिंग कर सके. स्क्रीन पर झुके रहने से उसकी गर्दन में अकड़न रहने लगी.

जब क्रिप्टो की कीमतें गिरने लगीं, तो घाटे ने उसे उदास कर दिया. उसने बताया, “कभी-कभी बिस्तर पर जाते समय मेरे मन में एक विचार आता था: मुझे उम्मीद है कि मैं सुबह नहीं उठूंगा.” उसका पोर्टफोलियो अपने टॉप से लगभग 1 मिलियन डॉलर (साढ़े 8 करोड़ रुपये) गिर गया था. इससे बाहर निकलने के लिए बेताब उसने गूगल में क्रिप्टो गैम्बलिंग ट्रीटमेंट सेंटर (Crypto gambling treatment center) टाइप किया. उसने अपने गैम्बलर्स अनोनिमस के गुरुओं के सामने कबूल किया कि वह जुआ खेल रहा था.

पत्नी ने दी छोड़कर जाने की धमकी2021 में मीम-स्टॉक मैनिया के दौरान कनाडा के 38 वर्षीय क्रिस कैचिया ने अपने स्टॉक्स से बड़ी रकम कमाई, लेकिन लालच में आकर उन्होंने सबकुछ खो दिया. यह लत इतनी बढ़ गई कि उनकी पत्नी ने उन्हें छोड़ने की धमकी दी. उन्होंने कहा, “उसने मुझसे कहा, या तो इसे छोड़ दो या मैं जा रही हूं.”

घर करती जा रही है ये बीमारीपेंसिल्वेनिया का जुआ हॉटलाइन 2021 से अब तक शेयर और क्रिप्टो जुए से संबंधित कई कॉल्स प्राप्त कर चुका है. न्यूयॉर्क स्थित सुरक्षित फाउंडेशन के अनुसार, 10 प्रतिशत रोगी ट्रेडिंग से जुड़ी लत के कारण मदद मांगते हैं. गैम्बलिंग ट्रीटमेंट सेंटर्स में आने वाले कई मरीज पहले कुछ दिनों तक ट्रेडिंग की लत छोड़ने के कारण बेचैनी और डिप्रेशन का सामना करते हैं. कई बार मरीज बार-बार अपनी उंगलियों से टेबल पर थपथपाते हैं या बेचैनी में इधर-उधर देखते रहते हैं.

जुए और निवेश का अंतरइस मामले में सलाह देने वाले बताते हैं कि वित्तीय बाजारों में जुआ अक्सर अनदेखा रह जाता है, क्योंकि लोग इसे निवेश समझते हैं. नेशनल काउंसिल ऑन प्रॉब्लम गैम्बलिंग ने 2021 से निवेश पर सवालों को लेना शुरू किया, क्योंकि मीम-स्टॉक मैनिया के दौरान कॉल्स बढ़ गए थे. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ब्रायन न्यूटन के अनुसार, वित्तीय जुआ आपके दिमाग को खुशी देने वाले केमिकल्स से भर देता है. यह आदत बार-बार जुआ खेलने के लिए प्रेरित करती है.
Tags: Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 15:39 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -