Last Updated:July 04, 2025, 18:41 ISTStock Market Holiday: सरकारी संस्थानों और शेयर बाजार में मुहर्रम की छुट्टी को लेकर काफी कंफ्यूजन बना हुआ है. कल शनिवार (5 जुलाई) की रात को पता चलेगा कि मुहर्रम कब मनाया जाएगा. चांद दिखाई देने के आधार पर मुहर्रम…और पढ़ेंबॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)Stock Market Holiday: मुहर्रम इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना होता है और इसे इस्लाम के 4 पवित्र महीनों में से एक माना जाता है. मुहर्रम की 10 तारीख को आशूरा के दिन के रूप में जाना जाता है, जो इस महीने का सबसे महत्वपूर्ण दिन है. अब सवाल यह है कि देश में इस साल मुहर्रम 6 या 7 जुलाई को मनाया जाएगा?
भारत में इस साल मुहर्रम 6 या 7 जुलाई में से कब मनाया जाएगा? ये अभी तय नहीं हुआ है क्योंकि मुहर्रम की तारीख चांद दिखाई देने के आधार पर तय होगी. केंद्र सरकार के कैलेंडर के मुताबिक 6 जुलाई मुहर्रम की तारीख है. हालांकि, चांद दिखने के हिसाब से यह 7 जुलाई को हो सकता है. अगर शेयर बाजार की बात करें तो बीएसई और एनएसई के कैलेंडर में पहले से ही मुहर्रम की छुट्टी 6 जुलाई (रविवार) को दी है. लेकिन इसमें बदलाव हो सकता है.
चांद दिखाई देने के आधार पर तय होगी मुहर्रम की तारीख
ये कल शनिवार (5 जुलाई) की रात को पता चलेगा कि मुहर्रम कब मनाया जाएगा. अगर ऐसा हुआ कि 5 जुलाई को चांद नजर नहीं आया तो तब मुहर्रम सोमवार 7 जुलाई को मनाया जाएगा. अगर 7 जुलाई को मुहर्रम होता है तो देश में बैंक और शेयर बाजार दोनों ही बंद होंगे. अगर कल रात को चांद नजर आता है तो 6 जुलाई को मुहर्रम होगा. देश और ज्यादातर राज्यों ने 6 जुलाई को मुहर्रम की छुट्टी दी हुई है. अगर रविवार को मुहर्रम होगा तो कोई छुट्टी अलग से नहीं मिलेगी.
साल 2025 में मार्केट की हॉलिडे लिस्टBSE और NSE की आधिकारिक वेबसाइट्स के मुताबिक साल 2025 की छुट्टियों की पूरी लिस्ट-15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस27 अगस्त- गणेश चतुर्थी2 अक्टूबर- गांधी जयंती और दशहरा21 अक्टूबर- दिवाली लक्ष्मी पूजन (मुहूर्त ट्रेडिंग की घोषणा बाद में)22 अक्टूबर- दिवाली बलिप्रतिपदाvinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessक्या शनिवार-रविवार के बाद 7 जुलाई को भी बंद रहेगा मार्केट, जानें कब है मुहर्रम
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News