जनवरी में कैसा रहेगा शेयर बाजार? पिछले 10 साल के इतिहास पर डालें एक नजर

0
15
जनवरी में कैसा रहेगा शेयर बाजार? पिछले 10 साल के इतिहास पर डालें एक नजर

नई दिल्‍ली. नया साल शुरू हो चुका है. शेयर बाजार में पैसा लगाने वाला हर निवेशक यह जानने को उत्‍सुक है कि इस साल बाजार की चाल कैसी रहेगी. ज्‍यादातर ब्रोकरेज ने बाजार को लेकर सकारात्‍मक राय ही दी है. लेकिन, अगर हम पीछे की ओर नजर घुमाएं तो पता चलता है कि नए साल के पहले महीने, यानी जनवरी में शेयर बाजार में बिकवाल ही हावी रहे हैं. पिछले 10 वर्षों में निफ्टी पर बियर का ही दबदबा रहा है. इस दौरान निफ्टी सात बार बाजार जनवरी में लाल निशान में बंद हुआ. इसका मुख्य कारण विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की ओर से भारी बिकवाली रही है. पिछले 10 वर्षों में निफ्टी का जनवरी का औसत रिटर्न 0.38% रहा है.

निफ्टी ने जनवरी में तीन बार सकारात्मक प्रदर्शन किया। ये वर्ष थे 2015, 2017 और 2018, जिनमें क्रमशः 6.35%, 4.59% और 4.72% की बढ़त दर्ज की गई. निफ्टी में पिछले दस वर्षों में जनवरी की सबसे बड़ी गिरावट 2016 में दर्ज की गई, जब यह 4.82% गिरा. इसके बाद 2021 में 2.48% की गिरावट आई। 2019, 2020, 2022, 2023 और 2024 में गिरावट 0.03% से 2.45% के बीच रही.

एफआईआई ज्‍यादातर रहे बिकवाल पिछले तीन वर्षों में एफआईआई ने जनवरी के महीने में घरेलू शेयर बाजार से भारी धनराशि निकाली. 2022 में ₹33,303 करोड़ की बिकवाली. 2023: ₹28,852 करोड़ के शेयर बेचे और जनवरी 2024 में भी ₹25,744 करोड़ की बिकवाली. एफआईआई ने जनवरी में 2016, 2017 और 2019 में भी क्रमशः ₹11,126 करोड़, ₹1,177 करोड़ और ₹4,262 करोड़ की बिकवाली की. हालांकि, 2015, 2020 और 2021 में एफआईआई ने खरीदारी की और क्रमशः ₹12,919 करोड़, ₹12,123 करोड़ और ₹19,473 करोड़ के शुद्ध खरीदार रहे.

घरेलू निवेशक रहे खरीदार घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने जनवरी में सात बार शुद्ध खरीदार के रूप में काम किया, जबकि तीन बार शुद्ध बिकवाल रहे. 2023 में ₹33,412 करोड़ की इक्विटी की खरीदारी घरेलू संस्‍थागत निवेशकों ने की. 2024 में ₹26,744 करोड़ मूल्‍य के शेयर खरीदे और साल 2022 में भी ₹21,928 करोड़ रुपये बाजार में लगाए. 2016 से 2019 तक, डीआईआई ने ₹12,875 करोड़ से ₹399 करोड़ के बीच घरेलू इक्विटी की खरीदारी जनवरी में की. डीआईआई ने 2015 (-₹7,882 करोड़), 2020 (-₹1,567 करोड़) और 2021 (-₹11,971 करोड़) में शुद्ध बिकवाली की.

इस बार कैसी रहेगी चाल?ब्रोकरेज फर्म नुवामा का कहना है कि पिछले दशक में जनवरी में शेयर बाजार का माहौल ठंडा ही रहा है. निफ्टी 70% समय लाल निशान में बंद होता रहा. निफ्टी बैंक का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. जनवरी, 2025 में भी निफ्टी 24,350 के स्तर को पार करने के लिए संघर्ष करेगा और एफआईआई की मजबूत भागीदारी के बिना यह ‘सेल-ऑन-रैली’ बना रहेगा.
Tags: BSE Sensex, Business news, Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 07:29 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here