नई दिल्ली. डिफेंस स्टॉक हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर में आज गिरावट आई है और यह एनएसई पर 2.18 फीसदी गिरकर 4385 रुपये पर कारोबार कर रहा है. छह महीने में यह डिफेंस स्टॉक करीब 18 फीसदी गिर चुका है. ऐसे में अगर आप किसी कमाई वाले डिफेंस स्टॉक की तलाश में है तो आप एमटीएआर टेक्नोलॉजीज के शेयर पर दांव लगा सकते हैं. आज इस स्टॉक 4.57 फीसदी की तेजी आई है और यह 1627.35 रुपये पर कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने भी इस शेयर को खरीदने की सलाह निवेशकों को दी है और उम्मीद जताई है कि एक साल में एमटीएआर टेक्नोलॉजीज शेयर 35 फीसदी रिटर्न दे सकता है. ब्रोकरेज ने एमटीएआर टेक शेयर का टार्गेट प्राइस 2100 रुपये रखा है.
MTAR टेक ने FY24 में अपने कुल राजस्व का लगभग 70 फीसदी एक ही ग्राहक, ब्लूम एनर्जी (BE) से प्राप्त किया. ब्लूम एनर्जी स्टैंडर्ड ऑक्साइड फ्यूल सेल्स (SOFC) के निर्माण में पूरे विश्व में अग्रणी है. मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि एमटीएआर की एक ही ग्राहक पर निर्भरता हमेशा से चिंता का विषय रही है. FY24 में यह तब और स्पष्ट हुआ जब ब्लूम एनर्जी ने अपने उत्पाद को युमा 50kw से सांता क्रूज़ 65kw में ट्रांजिशन किया. इस बदलाव के कारण एमटीएआर को बीई से कम ऑर्डर मिले और इसका असर कंपनी के राजस्व और मुनाफे पर असर पड़ा.
अब सुधर रही है स्थितियां वित्त वर्ष 24 में एमटीएआर का क्लीन एनर्जी फ्यूल सेल्स से राजस्व साल-दर-साल 21 फीसदी घटा, जबकि FY23 में यह 2.2 गुना बढ़ा था. मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि ब्लूम एनर्जी का ट्रांजिशन दो तिमाहियों पहले पूरा हो चुका है, अब MTAR को ब्लूम एनर्जी से सामान्य ऑर्डर मिलने शुरू हो गए हैं. FY25 की दूसरी तिमाही में क्लीन एनर्जी फ्यूल सेल सेगमेंट ने साल-दर-साल 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले चार तिमाहियों में गिरावट के बाद सुधार का संकेत है.
नए समझौते और राजस्व संभावनाएंहाल ही में हुए एक समझौते के तहत, ब्लूम एनर्जी एईपी को 15,000 हॉटबॉक्स की सप्लाई करेगा. इस सौदे से एमएटीएआर को भी फायदा होगा और अगले कुछ वर्षों में 1,000-1,100 करोड़ रुपये का राजस्व पैदा होगा. कंपनी अपने ग्राहक आधार को भी विविध बनाने की कोशिश कर रहा है. क्लीन एनर्जी सेगमेंट में फ्लूएंस एनर्जी इसका नया ग्राहक हो सकता है.
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि फिलहाल, फ्लूएंस से कोई योगदान नहीं है क्योंकि इसे भारत में अभी तक कोई ऑर्डर नहीं मिला है. लेकिन जब ऐसा होगा, तो फ्लूएंस से MTAR को ऑर्डर मिलना शुरू हो जाएगा. ब्लूम एनर्जी से संबंधित समस्याएं अब समाप्त हो चुकी हैं. BE के मजबूत ऑर्डर फ्लो और नए समझौतों से MTAR टेक का बिजनेस परिदृश्य बेहतर होने की उम्मीद है. कंपनी के विभिन्न सेगमेंट में विस्तार से आने वाले समय में राजस्व में स्वस्थ वृद्धि होने की संभावना है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Share market, Stock market, Stock tipsFIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 16:02 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News