Last Updated:April 12, 2025, 18:58 ISTStock Market Holiday: अगले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार (NSE और BSE) सिर्फ 3 दिन खुलेगा, क्योंकि सोमवार (14 अप्रैल) को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती और शुक्रवार (18 अप्रैल) को गुड फ्राइडे को छुट्टियां हैं. भारतीय शेयर बाजार के लिए पिछला हफ्ता उतार-चढ़ाव भरा रहा.हाइलाइट्सअगले हफ्ते शेयर बाजार सिर्फ 3 दिन खुलेगा.14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर बाजार बंद रहेगा.18 अप्रैल को गुड फ्राइडे पर भी ट्रेडिंग नहीं होगी.Stock Market Holiday: अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, 14 अप्रैल से शुरू होने वाले हफ्ते में ट्रेडिंग डे की संख्या कम होगी. अगले हफ्ते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज सिर्फ 3 दिन खुलेगा. 14 अप्रैल (सोमवार) और 18 अप्रैल (शुक्रवार) को बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी.
14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के दिन इक्विटी, डेरिवेटिव करेंसी मार्केट, सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (EGR) जैसे सभी सेगमेंट्स में ट्रेडिंग नहीं होगी. निवेशकों और ट्रेडर्स को सलाह दी जाती है कि वे अपने ट्रेडिंग प्लान को अगले हफ्ते के कम सेशन को ध्यान में रखते हुए तैयार करें.
14 अप्रैल 2025 (सोमवार)- डॉ बी आर अंबेडकर जयंती मनाई जाएगी जो भारतीय संविधान के निर्मात की जयंती है. इस दिन ट्रेडिंग पूरी तरह बंद रहेंगी और अगता सत्र 15 अप्रैल मंगलवार को शुरू होगा.
18 अप्रैल 2025 (शुक्रवार): गुड फ्राइडे के कारण बाजार बंद रहेगा. इस वजह से अगले हफ्ते की शुरुआत और अंत, दोनों ही दिन बाजार में कोई कामकाज नहीं होगा.
आगे कब-कब बंद रहेगा शेयर बाजारमहाराष्ट्र दिवस – 1 मई, गुरुवारस्वतंत्रता दिवस – 15 अगस्त, शुक्रवारगणेश चतुर्थी – 27 अगस्त, बुधवारमहात्मा गांधी जयंती / दशहरा – 2 अक्टूबर, गुरुवारदिवाली लक्ष्मी पूजन – 21 अक्टूबर, मंगलवारदिवाली बलिप्रतिप्रदा – 22 अक्टूबर, बुधवारप्रकाश गुरुपर्व (गुरु नानक देव जी) – 5 नवंबर, बुधवारक्रिसमस – 25 दिसंबर, गुरुवार
इस लिस्ट में केवल वे छुट्टियाँ शामिल हैं जो हफ्ते के वर्किंग डे में आती हैं. शनिवार और रविवार को पड़ने वाली छुट्टियां पहले से ही साप्ताहिक अवकाश में शामिल होती हैं. 21 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को शाम में मुहूर्त ट्रेडिंग आयोजित की जाएगी. इसका समय बीएसई और एनएसई की ओर से बाद में घोषित किया जाएगा.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 12, 2025, 17:00 ISThomebusinessअगले हफ्ते सिर्फ 3 दिन खुलेगा शेयर मार्केट, 14 और 18 अप्रैल को बंद रहेगा बाजार
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News