Stock Market : अब तो प्रूव हो गया,अंधेरे में तीर मारते हैं ये फन्ने खां

Must Read

नई दिल्‍ली. आजकल देश और दुनिया में फाइनेंशियल इंफ्लुएंसर्स की बाढ आई है, जिन्‍हें सामान्‍य भाषा में “फिनफ्लुएंसर्स” कहा जाता है. ये यूट्यूब, इंस्‍टाग्राम और एक्‍स पर आकर्षक वीडियो बनाकर शेयर मार्केट, क्रिप्‍टोकरेंसी और वेल्‍थ मैनेजमेंट के संबंध में सलाह देते हैं. बहुत से फिनफ्लुएंसर्स लोगों को कुछ खास शेयरों में पैसा लगाने को भी प्रेरित करते हैं और ढेर सारी ‘स्‍टॉक टिप्‍स’ देते हैं. ऐसे में अब सवाल उठता है कि ‘इन बाजार पंडितों’ की सलाह निवेशकों के लिए कारगर भी साबित हो रही है या फिर इनके चक्‍कर में लोगों का पैसा डूब रहा है? हाल ही में हुए एक शोध में सामने आया है कि फिनफ्लुएंसर्स के सुझाए स्‍टॉक्‍स ने वो ‘कारनामा’ नहीं किया, जिसका दावा किया गया था. इनके द्वारा बताए गए 99 शेयरों में से 72 फीसदी का रिटर्न बेंचमार्क रिटर्न (निफ्टी 50 और निफ्टी 500) से कम ही रहा. ऐसे में अब जरूरी है कि इन बाजार पंडितों की सलाह पर सोच-समझकर ही अमल किया जाए.

इकोनॉमिक टाइम्‍स पर प्रकाशित गुरुग्राम स्थित ग्रेट लेक्‍स इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के प्रोफेसर डाक्‍टर ज्‍यातू सेन चौधरी और पीजीडीएम क्‍लास 2025 के वित्तीय विश्लेषण के छात्र मिहिर उज्जैनवाल के शोध में फिनफ्लुएंसर्स के बारे में चौंकाने वाले तथ्‍य सामने आए हैं. इस शोध में 2018 से 2022 के दौरान फिनफ्लुएंसर्स द्वारा सुझाए गए स्‍टॉक्‍स के प्रदर्शन का विश्‍लेषण किया गया. इस शोध में 15 प्रमुख भारतीय फिनफ्लुएंसर्स का चयन किया, जिनके यूट्यूब पर कम से कम 5 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. 2018-2022 के बीच उनके द्वारा बनाए गए वीडियो का विश्लेषण कर 99 शेयरों की सूची बनाई गई. इन शेयरों सितंबर 2024 तक की वार्षिक वृद्धि दर की गणना की गई. प्रत्येक श्रेणी (लार्ज, मिड और स्मॉल कैप) के शेयरों की औसत वृद्धि दर की तुलना निफ्टी 50 और निफ्टी 500 के रिटर्न से की गई.

72 फीसदी शेयरों ने किया निराश लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप श्रेणियों में जिन 99 शेयरों के प्रदर्शन का विश्‍लेषण किया गया उनमें से 72% यानी 71 स्‍टॉक्‍स ने अपने संबंधित शेयर बाजार सूचकांकों से कम रिटर्न दिया. लार्ज कैप के 57 स्‍टॉक्‍स का प्रदर्शन का आंकलन किया गया. इनमें से 42 का रिटर्न बेंचमार्क रिटर्न से कम रहा. मिडकैप के 23 शेयरों का विश्‍लेषण किया गया, इनमें से 17 का प्रदर्शन सूचकांक के प्रदर्शन से कमजोर रहा. यानी 74 फीसद बेचमार्क रिटर्न को मात नहीं दे पाए. स्‍माल कैप सेगमेंट के 19 शेयरों का विश्‍लेषण किया गया, जिनमें से 12 बेंचमार्क रिटर्न को मात देने में नाकाम रहे.

तिमाही आधार पर भी फिनफ्लुएंसर्स के सुझाए स्‍टॉक्‍स का प्रदर्शन कमजोर रहा. 2021 की तीसरी तिमाही (सितंबर-दिसंबर) में, इनके सुझाए 72% शेयरों का प्रदर्शन सूचकांकों के प्रदर्शन से कमत्‍तर रहा. इसी तरह 2022 की पहली तिमाही में भी 67% शेयरों ने खराब प्रदर्शन किया.

फिनफ्लुएंसर्स की सलाह मानने में बरतें सतर्कताफिनफ्लुएंसर्स की सिफारिशों पर निवेश करते समय सतर्कता बरतना जरूरी है. अगस्त 2024 में, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने 15,000 से अधिक अनियमित वित्तीय सामग्री को प्लेटफॉर्म्स से हटाया था. बाजार में निवेश करते समय वॉरेन बफेट और जैक बोगल जैसे निवेश विशेषज्ञों की दीर्घकालिक रणनीतियां निवेशकों को अपनानी चाहिए. फिनफ्लुएंसर्स की सलाह को आंख मूंदकर मानने की बजाय गहन शोध के बाद ही उन पर अमल करना चाहिए.
Tags: Business news, Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 15:39 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -