Agency:CNBC आवाजLast Updated:February 17, 2025, 17:52 ISTशेयर बाजार में गिरावट का मुख्य कारण FIIs की बिकवाली है. निफ्टी कंपनियों का मुनाफा केवल 4% बढ़ा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि FIIs प्रॉफिट बुकिंग के लिए बिकवाली करते हैं. इससे घबराने की जरूरत नहीं ह…और पढ़ेंआगे कैसी रहेगी शेयर बाजार की चालनई दिल्ली. शेयर मार्केट में कई महीनों से गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि शेयर बाजार (Stock Market) में बीते आठ कारोबारी दिनों की गिरावट पर सोमवार (17 फरवरी) को थोड़ा ब्रेक लग गया. 9वें सेशन की शुरुआत कमजोरी से हुई लेकिन बाद में बाजार में रिकवरी आई और बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ. हालांकि बाजार में काफी समय से चल रही बिकवाली का असर निवेशकों के पोर्टफोलियो पर पड़ रहा है. इन हालत को देखते हुए निवेशकों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि बाजार में गिरावट से राहत आखिरी कब मिलेगी?
भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट का मुख्य कारण फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) की बिकवाली है. FIIs की ओर से लगातार बिकवाली के बीच फिलहाल रिकवरी की उम्मीद नहीं दिख रही. निफ्टी स्टॉक्स शिखर से 42 फीसदी तक फिसल चुके हैं.
निफ्टी कंपनियों के मुनाफे में कमीनिफ्टी कंपनियों के मुनाफे पर दबाव लगातार बना हुआ है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि निफ्टी कंपनियों का मुनाफा चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में केवल 4 फीसदी बढ़ा है. दिसंबर तिमाही में भारती एयरटेल, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने निफ्टी की अर्निंग्स ग्रोथ में सबसे ज्यादा योगदान दिया है. वहीं, कोल इंडिया, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और इंडसइंड बैंक का योगदान सबसे कम रहा है.
IT शेयरों से रहे दूर!
सीएनबीसी-आवाज से बात करते हुए आस्क हेज सॉल्यूशंस के सीईओ वैभव सांघवी ने चीत में कहा कि पोर्टफोलियो में हेजिंग की रणनीति लेकर चलना बेहतर होगा. अभी लार्जकैप के वैल्यूएशन अच्छे लग रहे हैं. उन्होंने कहा कि मिडकैप और स्मॉलकैप में अभी वैल्युएशन की दिक्कत है. आईटी कंपनियों में करेक्शन देखने को मिल सकता है.
अब किन शेयरों पर लगाएं दांव
Invasset PMS ने सीएनबीसी को बताया कि बाजार में लालच और जरूरत से ज्यादा जोखिम से बचना बेहद अहम है. बाजार में तेजी के बीच मोमेंटम स्टॉक्स पर दांव लगाना या फिर कयासों के आधार पर पैसा लगाना भारी पड़ सकता है. निवेशकों को क्वांटिटी के बजाय क्वॉलिटी स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए. अच्छे अर्निंग्स वाले फंडामेंटल्स तौर पर मजबूत बिजनेस में भरोसा करने का समय है.
FIIs की बिकवाली पर क्या बोलीं निर्मला सीतारमणइस बीच एफआईआई की बिकवाली पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि FIIs को निवेश पर अच्छा रिटर्न मिल रहा है. प्रॉफिट बुक करने के लिए FIIs बिकवाली करते हैं. भारतीय बाजार की स्थिति में मजबूती बरकरार है. ग्लोबल अनिश्चितता में FIIs बिकवाली करते हैं. इससे घबराने की जरूरत नहीं है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 17, 2025, 17:46 ISThomebusinessबाजार में चल रहा भूकंप कब रुकेगा? क्या अब लौटेगी तेजी या और गिरेगा मार्केट?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News