मुझे कुछ नहीं समझ आ रहा, बाजार की चाल देखकर बोला ये दिग्गज निवेशक

0
9
मुझे कुछ नहीं समझ आ रहा, बाजार की चाल देखकर बोला ये दिग्गज निवेशक

Last Updated:April 03, 2025, 20:49 ISTआशीष कचोलिया अमेरिकी टैरिफ के बावजूद भारतीय बाजार की स्थिरता से हैरान हैं. सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट आई, जबकि आईटी और फार्मा सेक्टर अप्रभावित रहे. मंदी की आशंका चिंता का विषय है, लेकिन कचोलिया का फोक…और पढ़ेंबाजार के बड़े निवेशकों में गिने जाते हैं आशीष कचौलिया.हाइलाइट्सअमेरिकी टैरिफ के बावजूद भारतीय बाजार स्थिर रहा.सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली 0.4% गिरावट.आईटी और फार्मा सेक्टर पर टैरिफ का असर नहीं.नई दिल्ली. जाने-माने निवेशक आशीष कचोलिया भारतीय शेयर बाजार की प्रतिक्रिया को लेकर हैरान हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 27% टैरिफ लगाने के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी में केवल 0.4% की मामूली गिरावट देखने को मिली. कचोलिया ने बाजार विशेषज्ञ समीर अरोड़ा से पूछा, “26 परसेंट टैरिफ से भी बाजार में हाहाकार नहीं हुआ. मैं उलझन में हूं, आपका क्या विचार है?” बता दें कि आशीष कचोलिया का पोर्टफोलियो 2,491.61 करोड़ रुपये का है, जिसमें शैले इंजीनियरिंग, बीटा ड्रग्स, एमी ऑर्गेनिक्स और ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस जैसी कंपनियां शामिल हैं.

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्राइम सिक्योरिटीज से की थी, फिर एडलवाइस में काम किया और बाद में अपनी ब्रोकरेज फर्म ‘Lucky Securities’ शुरू की. 2003 के बाद से, कचोलिया ने खुद की निवेश रणनीति पर फोकस किया है और मिडकैप व स्मॉलकैप कंपनियों में निवेश कर बड़ा रिटर्न हासिल किया है.

अमेरिकी टैरिफ का भारतीय बाजार पर असरबिजनेस टुडे की एक खबर में बर्नस्टीन ब्रोकरेज ने बताया है कि अमेरिका द्वारा लगाए गए 27% टैरिफ ऊंचे जरूर हैं, लेकिन भारत के दो प्रमुख निर्यात सेक्टर—आईटी और फार्मा—इससे अप्रभावित हैं. हेल्थकेयर एक संवेदनशील सेक्टर है, इसलिए इस पर कोई नया शुल्क नहीं लगा. कपड़ा और ऑटो पार्ट्स सेक्टर पर टैरिफ बढ़ाया गया है, लेकिन दक्षिण एशियाई प्रतिस्पर्धियों की तुलना में भारत की स्थिति बेहतर बनी हुई है.

मंदी की आशंका और भारत-अमेरिका व्यापार समझौताएमके ग्लोबल का मानना है कि भारत का निर्यात एशियाई बाजारों की तुलना में कम है, जिससे इस टैरिफ का प्रभाव सीमित रहेगा. हालांकि, अमेरिका में मंदी की आशंका भारतीय आईटी कंपनियों के लिए चिंता का विषय हो सकती है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की संभावना है, जिससे टैरिफ में कुछ राहत मिल सकती है.

निवेशकों की रणनीतिएडलवाइस म्यूचुअल फंड के प्रेसिडेंट और इक्विटी CIO त्रिदीप भट्टाचार्य का कहना है कि आईटी सर्विसेज, फार्मा और ऑटो सेक्टर को कोई अतिरिक्त झटका न लगना राहत की बात है. हालांकि, अमेरिका की डिस्क्रीशनरी स्पेंडिंग (ऐच्छिक खर्च) में गिरावट का असर बाजार पर आ सकता है.

कुल मिलाकरट्रंप के टैरिफ के बावजूद भारतीय बाजार स्थिर बना हुआ है, लेकिन अमेरिका में मंदी की आशंका निवेशकों के लिए चिंता का विषय है. आशीष कचोलिया जैसे दिग्गज निवेशक इस स्थिति को लेकर हैरान जरूर हैं, लेकिन उनका फोकस लॉन्ग-टर्म ग्रोथ पर बना हुआ है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 03, 2025, 20:49 ISThomebusinessमुझे कुछ नहीं समझ आ रहा, बाजार की चाल देखकर बोला ये दिग्गज निवेशक

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here