नई दिल्ली. मई 2025 में अब तक शेयर बाजार काफी अच्छा चल रहा था. निवेशकों के पोर्टफोलियो में गिरावट का आंकड़ा कम हो रहा था. उनके लॉस रिकवर हो रहे थे, लेकिन पिछले 3 दिनों में शेयर बाजार ने एक बार फिर करवट ली है. इस हफ्ते आज लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट देखी गई. मंगलवार को सेंसेक्स 872 अंक यानी 1.06 फीसदी गिरकर 81,186.44 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 261 अंक यानी 1.05 फीसदी गिरकर 24,683.90 पर आ गया. शुरुआत में बाजार थोड़ा ऊपर खुला था, लेकिन जल्द ही बिकवाली के चलते यह नीचे चला गया. ऐसे में सवाल यह है कि क्या यह एक हेल्दी गिरावट है, और बाजार जल्दी ही वापस आ जाएगा? या फिर ये लम्बी गिरावट की शुरुआत हुई है? निवेशकों को क्या करना चाहिए? क्या वे नया निवेश करने से बचें या कोई दूसरी रणनीति के साथ आगे बढ़ें? विशेषज्ञों के हवाले से जानने की कोशिश करते हैं.
वैसे तो इन तीन दिनों की गिरावट के पीछे कई कारण हैं. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड देवर्ष वकील के अनुसार, सिंगापुर और हांगकांग जैसे देशों में कोविड-19 के मामलों में तेजी से निवेशकों की चिंता बढ़ी है. वहीं जापान में बॉन्ड की बिकवाली से ब्याज दरें बढ़ गई हैं, जिससे दुनियाभर के बाजारों पर दबाव आया है. साथ ही भारत-अमेरिका के बीच चल रही व्यापार बातचीत के नतीजों का इंतजार भी बाजार में अनिश्चितता बढ़ा रहा है.
8 मई के बाद पहली बार हुआ ऐसा
टेक्निकल्स की बात करें तो निफ्टी पहली बार 8 मई के बाद अपने 5-दिन के मूविंग एवरेज से नीचे बंद हुआ है. इसका मतलब है कि निवेशकों का मूड थोड़ा बदल रहा है. अब वे गिरावट में खरीदने की बजाय मुनाफा बुक कर रहे हैं. विश्लेषकों के अनुसार, आने वाले समय में बाजार 24,494 और 24,378 के स्तर पर सपोर्ट ले सकता है, जबकि ऊपर की तरफ 24,800 से 24,900 के बीच रुकावट आ सकती है.
—- Polls module would be displayed here —-
बजाज ब्रोकिंग के एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि बाजार फिलहाल करेक्शन (गिरने) की प्रक्रिया में है. उन्होंने बताया कि निफ्टी ने ‘बियरिश’ यानी गिरावट दर्शाने वाला चार्ट पैटर्न बनाया है, जिससे साफ होता है कि कुछ और गिरावट आ सकती है. वे मानते हैं कि निफ्टी अगले कुछ समय तक 24,400 से 25,200 के बीच घूमता रहेगा. इससे हाल की तेजी के बाद बाजार थोड़ा शांत होगा और फिर से खुद को बैलेंस करेगा.
कुल मिलाकर, बाजार में मौजूदा गिरावट पूरी तरह से डराने वाली नहीं है, लेकिन सतर्क रहने की जरूरत जरूर है. अगर आपने हाल में निवेश किया है या मुनाफा मिला है, तो थोड़ा सोच-समझकर कदम उठाना सही रहेगा. बाजार में ऐसी उठापटक आती रहती है, लेकिन लंबी अवधि के निवेशक अगर मजबूत कंपनियों में टिके रहें तो फायदा ही होता है.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News