Agency:moneycontrolLast Updated:January 27, 2025, 15:53 ISTShare Market Today: खराब ग्लोबल संकेतों से सोमवार को बाजार का मूड बिगड़ा और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा गिर गया जबकि निफ्टी 22,850 के नीचे बंद हुआ…और पढ़ेंशेयर बाजार में हाहाकारहाइलाइट्सशेयर मार्केट में 27 जनवरी को बड़ी गिरावट आईसेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा गिर गयाAI-मॉडल DeepSeek ने मचाई खलबलीShare Market Today: शेयर बाजार में गिरावट रुकने का नाम नहीं ले रही है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) 824.29 अंक यानी 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 75,366.17 अंकों पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 263.05 अंक यानी 1.14 फीसदी टूटकर 22,829.15 के स्तर पर बंद हुआ.
सोमवार के कारोबार में ICICI Bank, Britannia Industries, SBI, M&M और HULनिफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं Tech Mahindra, Wipro, HCL Technologies, Power Grid Corp और Bharti Airtel टॉप लूजर रहे.
आइए जानते हैं सोमवार को शेयर मार्केट क्रैश होने के पीछे के 5 बड़े कारण-
1. ‘डीपसेक’ ने मचाई खलबलीकमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते सोमवार को निवेशकों का मूड बिगड़ा हुआ था. चाइनीज स्टार्टअप डीपसेक (DeepSeek) ने एक फ्री और ओपन सोर्स AI-मॉडल लॉन्च करके टेक्नोलॉजी की दुनिया में हलचल मचा दी है. यह AI-मॉडल अमेरिकी कंपनी ओपनएई के चैटजीपीटी को टक्कर देता दिख रहा है. इसके चलते यूएस स्टॉक फ्यूचर्स और ज्यादातर एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट आई. हालांकि चीन और हांगकांग के शेयर बाजारों में तेजी रही.
2. अमेरिकी डॉलर में मजबूतीडोनाल्ड ट्रंप ने निर्वासित लोगों को वापस लेने से इनकार करने के बाद कोलंबिया पर 25 फीसदी टैरिफ सहित तमाम प्रतिबंध लगाने का ऐलान कर दिया है. इसके चलते अमेरिकी डॉलर में मजबूती आई. जियो-पॉलिटिकल अनिश्चितता के अलावा ट्रंप के नए कार्यकाल के तहत अमेरिका-भारत संबंधों की दिशा को लेकर अनिश्चितता भी इन्वेस्टर्स की चिंता बढ़ा रही है.
3.बजट से पहले मुनाफावसूलीआमतौर पर बजट से पहले शेयर बाजार में तेजी की उम्मीद की जाती है, लेकिन इस बार बजट से पहले बाजार में और ज्यादा अस्थिरता की आशंका को देखते हुए निवेशक मुनाफावसूली कर रहे हैं.
4. मिलेजुले तिमाही नतीजेकंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजे अभी तक कुछ खास आशाजनक नहीं रहे हैं, जिससे निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर हुआ है.
5.विदेशी निवेशकों की भारी बिकवालीफॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPIs) पिछले साल अक्टूबर से भारतीय शेयरों को बेच रहे हैं. सिर्फ जनवरी महीने में अब तक उन्होंने करीब 69,000 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 27, 2025, 15:50 ISThomebusinessशेयर मार्केट धड़ाम, सेंसेक्स 824 अंक फिसला, इन 5 कारणों से रही भारी गिरावट
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News