Last Updated:March 02, 2025, 03:01 ISTStock Market Crash: बाजार में भारी गिरावट के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. इसमें सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रेडर्स और निवेशकों के बीच मची घबराहट को मजाकिया अंदाज में पेश किया. उनमें से कुछ मीम्स आप यहां द…और पढ़ेंशेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच मीम सेना की मौजStock Market Crash: शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है. बीते कारोबारी दिन शुक्रवार (28 फरवरी) को भी बाजार औंधे मुंह गिर गया. बाजार करीब 9 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ निफ्टी में 8 महीने की बड़ी इंट्रा-डे गिरावट रही. बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1414.33 अंक यानी 1.90 फीसदी की गिरावट के साथ 73,198.10 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 420.35 अंक यानी 1.86 फीसदी की गिरावट के साथ 22,124.70 के स्तर पर बंद हुआ.
फरवरी में निवेशकों के 40 लाख रुपये स्वाहाभारत का शेयर बाजार करीब 30 साल की सबसे बड़ी गिरावट से गुजर रहा है. केवल फरवरी में ही सेंसेक्स में 4000 अंक की गिरावट आई है और इससे निवेशकों के 40 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं. शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट के साथ सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. दुनिया में चाहे कुछ भी हो जाए, मीमर्स को मजे लेने से कोई नहीं रोक सकता. इस बार निशाने पर है शेयर बाजार, जिस पर मीमर्स ने खूब मीम्स बनाए हैं. ये मीम्स सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहे हैं. लोगों ने हल्के-फुल्के अंदाज में अपने दुखों को बयां किया. उनमें से कुछ मीम्स आप यहां देख सकते हैं.
अमेठी रायबरेली की कहानी नाम के एक फेसबुक पेज पर लिखा गया- शेयर मार्केट ने भी लगाई कुंभ में डुबकी, निवेशकों का पैसा पहुंचा सीधे बैकुंठ…!!
#stockmarketcrash pic.twitter.com/4EuXOFEfyb
— The Bat Manav (@iamvengeeance) February 28, 2025
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News