Stock Market Fall: शेयर बाजार लगातार गिरावट के बाद अब खतरे के निशान के पास आ पहुंचा है. विदेशी निवेशकों की बिकवाली और खराब तिमाही नतीजों के बाद मार्केट के सेंटिमेंट बिगड़ते जा रहे हैं. निफ्टी50 अपने 200 दिन के अहम स्तर 23,560 की ओर जाने की कोशिश कर रहा है. आज भी बाजार गिरावट के साथ खुला और 23800 के स्तर से नीचे फिसल गया. मार्केट में गिरावट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सभी सेक्टर्स में बिकवाली हावी है. हालांकि, सिर्फ बैंक निफ्टी हरे निशान के साथ कारोबार कर रहा है. उधर, सबसे ज्यादा पिटाई मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की हुई है. निफ्टी50 के 38 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि बारह शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है.निफ्टी के चढ़ने वाले टॉप 5 शेयरों में एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल और एचडीएफसी बैंक हैं. वहीं, गिरने वाले शेयरों में बीईएल, एम एंड एम, हिंडाल्को, हीरोमोटो और आइशर मोटर्स हैं.FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 10:15 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News
खतरे के लाल निशान के पास शेयर बाजार, ये लेवल टूटा तो और बढ़ेगी गिरावट

- Advertisement -