शेयर बाजार में ब्लैक मंडे, 10 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों के ₹13 लाख करोड़ स्वाहा

0
14
शेयर बाजार में ब्लैक मंडे, 10 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों के ₹13 लाख करोड़ स्वाहा

Last Updated:April 07, 2025, 16:16 ISTShare Market Today: सोमवार (7 अप्रैल) को कारोबार के अंत में बीएसई का सेंसेक्स 2226.79 अंक यानी 2.95 फीसदी की गिरावट के साथ 73,137.90 के लेवल पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 742.85 अंक यानी 3.24 फीसदी की गिरावट के साथ 22…और पढ़ेंशेयर बाजार में कोहरामShare Market Today: टैरिफ वॉर गहराने की आशंका से दुनियाभर के शेयर बाजारों में सोमवार (7 अप्रैल) को भारी गिरावट आई है. भारत का शेयर बाजार भी इससे अछूते नहीं हैं. निफ्टी में 10 महीने की बड़ी गिरावट देखने को मिली. शेयर बाजार में आखिरी बार इतनी तेज गिरावट 4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद आई थी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सभी सेक्टर इंडेक्स मे बिकवाली रही. बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 3.8 फीसदी और 4.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ.

कारोबार के अंत में बीएसई का सेंसेक्स 2226.79 अंक यानी 2.95 फीसदी की गिरावट के साथ 73,137.90 के लेवल पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 742.85 अंक यानी 3.24 फीसदी की गिरावट के साथ 22,161.60 के लेवल पर क्लोज हुआ. सोमवार के कारोबार में Trent, Tata Steel, JSW Steel, Hindalco Industries और L&T निफ्टी के टॉप लूजर रहे जबकि Hindustan Unilever टॉप गेनर रहा.

निवेशकों के ₹13.42 लाख करोड़ का नुकसानबीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 7 अप्रैल को घटकर 389.92 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो बीते कारोबारी दिन (4 अप्रैल) को 403.34 लाख करोड़ रुपये रहा था. इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 13.42 लाख करोड़ रुपये घटा है. आसान भाषा में कहें तो तो आज निवेशकों की संपत्ति में करीब 13.42 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई.

शेयर बाजार में इन 5 कारणों से मचा कोहराम-

1. ग्लोबल मार्केट में बिकवाली का तूफान

2. टैरिफ का असर

3. आर्थिक मंदी का डर

4. FPI की बिकवाली फिर शुरू

5. RBI एमपीसी की बैठक और तिमाही नतीजे

Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 07, 2025, 16:14 ISThomebusinessबाजार में ब्लैक मंडे, 10 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 2227 अंक टूटा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here