Last Updated:March 05, 2025, 22:32 ISTबीते कुछ महीनों से शेयर बाजार का मिजाज भले ही गर्म नजर आ रहा है. लेकिन गोल्ड फंड्स और गोल्ड ईटीएफ ने बंपर रिटर्न के जरिए निवेशकों को कूल-कूल अनुभव दिला रहे हैं.बाजार में गिरावट है तो क्या हुआ!हाइलाइट्सगोल्ड फंड्स और गोल्ड ईटीएफ ने 6 महीने में 21% तक रिटर्न दिया.बीते 6 महीने में सेंसेक्स 10 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है.गोल्ड ईटीएफ पैसिव फंड्स होते हैं, ट्रेड करना आसान.नई दिल्ली. शेयर बाजार में करीब 6 महीने से गिरावट का दौर जारी है. केवल फरवरी में ही सेंसेक्स में 4000 अंक की गिरावट आई है और इससे निवेशकों के 40 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं. बीते 6 महीने में सेंसेक्स 10 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है, जबकि निफ्टी 11 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. हालांकि, म्यूचुअल फंड की एक कैटेगरी ऐसी है, जिसने गोता लगाते बाजारों में भी निवेशकों 6 महीनों करीब 20-21% मुनाफा दिया है. इस कैटेगरी का नाम है गोल्ड फंड्स और गोल्ड ईटीएफ.
बता दें कि गोल्ड ईटीएफ पैसिव फंड्स होते हैं और निवेशक अपने ट्रेडिंग अकाउंट के जरिए इन्हें खरीदते-बेचते हैं. गोल्ड म्यूचुअल फंड्स को एक्टिव फंड्स होते हैं. इसमें निवेश के फैसले फंड मैनेजर करते हैं.
गोल्ड फंड/गोल्ड ईटीएफ स्कीम में 6 महीने का रिटर्न UTI Gold ETF : 21.68 फीसदीHDFC Gold ETF : 21.37 फीसदीInvesco India Gold ETF FoF (Regular Plan) : 21.10 फीसदीDSP Gold ETF FoF (Regular Plan) : 21.08 फीसदीLIC MF Gold ETF : 21.08 फीसदीQuantum Gold Savings (Regular Plan) : 20.99 फीसदीUTI Gold ETF FoF (Regular Plan) : 20.90 फीसदीNippon India Gold Savings (Regular Plan) : 20.82 फीसदीSBI Gold (Regular Plan) : 20.80 फीसदीLIC MF Gold ETF FoF (Regular Plan) : 20.77 फीसदीHDFC Gold ETF Fund of Fund (Regular Plan) : 20.68 फीसदीInvesco India Gold ETF : 20.66 फीसदीABSL Gold (Regular Plan) : 20.58 फीसदीICICI Pru Gold ETF (Regular Plan) : 20.47 फीसदी
गोल्ड ईटीएफ के 5 अहम फायदे1. आसानी से ट्रेडेबल: चूंकि ये एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) हैं, इन्हें आसानी स्टॉक मार्केट में खरीदा और बेचा जा सकता है.2. कोई स्टोरेज कॉस्ट नहीं: फिजिकल गोल्ड के विपरीत एक्सचेंज ट्रेडेड यूनिट्स की कोई स्टोरेज कॉस्ट नहीं होती.3. कोई मेकिंग कॉस्ट नहीं: जब आप ईटीएफ के रूप में डिजिटल गोल्ड खरीदते हैं, तो आपको सोने के आभूषण की मेकिंग कॉस्ट की चिंता नहीं करनी पड़ती.4. छोटे यूनिट्स: आप गोल्ड ईटीएफ में छोटे डिनोमिशन में निवेश कर सकते हैं.5. पारदर्शिता: सोने की कीमत की मॉनिटरिंग करना बेहद आसान है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 05, 2025, 22:27 ISThomebusinessगिरते बाजार में बंपर रिटर्न दे रहे ये फंड्स, 6 महीने में दिया 21% तक मुनाफा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News