बजट वीक में बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, 226 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निवेशकों को ₹1.29 लाख करोड़ का फायदा

Must Read

Agency:News18HindiLast Updated:January 30, 2025, 17:16 ISTShare Market Today: शेयर बाजार में 30 जनवरी को लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 227 अंक और चढ़ गया. इस तेजी के चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति दिन भर में करीब 1.29 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई….और पढ़ेंशेयर बाजार में रौनकShare Market Today: केंद्रीय बजट 1 फरवरी 2025 को पेश होना है. ये बजट वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी. बजट पेश होने में 2 दिन से भी कम समय बचा है. वहीं बजट वीक में भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (30 जनवरी) को लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) 226.85 अंक या 0.30 फीसदी बढ़कर 76,759.81 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 86.40 अंक या 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 23,249.50 के स्तर पर बंद हुआ.

गुरुवार के कारोबार में Bharat Electronics, Hero MotoCorp, Bharti Airtel, Cipla और Power Grid Corp निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं Tech Mahindra, Wipro, HCL Technologies, Power Grid Corp और Bharti Airtel टॉप लूजर रहे.

सेंसेक्स के 20 शेयरों में रही तेजीसेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर गुरुवार को हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, नेस्ले, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक आदि फायदे में रहे

निवेशकों ने ₹1.29 लाख करोड़ कमाएबीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 30 जनवरी को बढ़कर 418.04 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो 29 जनवरी को 416.75 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 30 जनवरी को करीब 1.29 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है. आसान भाषा में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.29 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई.

29 दिसंबर को भी हरे निशान पर बंद हुआ था बाजारभारतीय शेयर बाजार बुधवार (29 जनवरी) के कारोबारी सत्र में हरे निशान में बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 631.55 अंक या 0.83 फीसदी की तेजी के साथ 76,532.96 और निफ्टी 205.85 अंक या 0.90 फीसदी की बढ़त के साथ 23,163.10 पर बंद हुआ था.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 30, 2025, 17:04 ISThomebusinessशेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, निवेशकों को ₹1.29 लाख करोड़ का फायदा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -