Last Updated:March 14, 2025, 03:01 ISTहोली पर 14 मार्च 2025 को भारतीय शेयर बाजार बंद रहेगा और 17 मार्च को खुलेगा. निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है क्योंकि बाजार पर वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता का असर है. लंबे ब्रेक के बाद बाजार में अधिक उतार-चढ…और पढ़ेंशेयर बाजार में किस-किस दिन होती है छुट्टी?हाइलाइट्स14 मार्च 2025 को शेयर बाजार बंद रहेगा.17 मार्च 2025 को बाजार फिर से खुलेगा.निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.नई दिल्ली. होली के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार, 14 मार्च 2025 को बंद रहेगा. एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) के छुट्टी शेड्यूल के अनुसार, इस दिन सभी सेगमेंट्स, जिनमें इक्विटी और डेरिवेटिव्स ट्रेडिंग शामिल है, बंद रहेंगे. निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी ट्रेडिंग रणनीति को ध्यान से प्लान करें. बाजार सोमवार, 17 मार्च 2025 को फिर से खुलेगा.
होली साल 2025 के 14 निर्धारित शेयर बाजार अवकाशों में से एक है. इसके बाद अगली बड़ी छुट्टी 31 मार्च को ईद-उल-फितर के अवसर पर होगी. इसके बाद 10 अप्रैल को श्री महावीर जयंती, 14 अप्रैल को डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर जयंती, और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे पर बाजार बंद रहेगा. इसके अलावा, 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) और 21-22 अक्टूबर (दीवाली) समेत कई अन्य छुट्टियों पर भी बाजार में कारोबार नहीं होगा.
लंबी छुट्टियों के बाद बाजार में बढ़ती है हलचलविश्लेषकों के मुताबिक, लंबे ब्रेक के बाद शेयर बाजार में आमतौर पर अधिक उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है, क्योंकि इस दौरान घरेलू और वैश्विक स्तर पर कई बड़े घटनाक्रम होते हैं, जिनका असर ट्रेडिंग पर पड़ता है.
लगातार दबाव में बाजार, निवेशक सतर्क रहेंपिछले कुछ महीनों में भारतीय शेयर बाजार मजबूत बिकवाली दबाव में रहा है. सितंबर 2024 के उच्चतम स्तर से निफ्टी करीब 15% गिर चुका है. यह पहली बार है जब इंडेक्स लगातार पांच महीनों तक गिरावट दर्ज कर रहा है. बाजार पर वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, बढ़ती ब्याज दरें, और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली का असर देखा जा रहा है.
17 मार्च को बाजार खुलने पर किन संकेतों पर रहेगी नजर?जब बाजार 17 मार्च को दोबारा खुलेगा, तो निवेशकों की नजरें घरेलू और वैश्विक संकेतों पर होंगी. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कोई बड़ी हलचल या आर्थिक घटनाक्रम भारतीय बाजार की दिशा तय कर सकते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशकों को सतर्क रहने और बाजार के उतार-चढ़ाव को देखते हुए रणनीति बनाने की जरूरत है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 14, 2025, 03:01 ISThomebusinessStock Market: होली के दिन कितने बजे तक खुला रहेगा शेयर बाजार?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News