नई दिल्ली. पिछले साल यानी 2024 में आईपीओ मार्केट में खूब बहार रही. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के जरिए 2024 में 268 कंपनियों ने आईपीओ के जरिए 1.67 लाख करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई. पिछले साल आईपीओ बाजार में आया यह बूम नए साल में भी बरकरार रहने की पूरी संभावना है. साल 2025 में लगभग 100 कंपनियों ने सेबी के पास अपने ड्राफ्ट ऑफर दाखिल किए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि इस साल प्राइमरी मार्केट में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक के आईपीओ आने की संभावना है. साल 2025 के पहले हफ्ते में 7 नए आईपीओ बाजार में दस्तक देंगे. 6 कंपनियां शेयर बाजार में सूचीबद्ध भी होंगी.
नए सप्ताह के पहले ही दिन यानी सोमवार को स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का आईपीओ खुलेगा. इस आईपीओ के शेयरों के लिए निवेशक 8 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे. स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ का प्राइस बैंड ₹133 से ₹140 प्रति शेयर तय किया गया है. निवेशक कम से कम 107 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. इस आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग मशीनरी खरीद, लोन चुकाने और अन्य जरूरतों के लिए किया जाएगा.
क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक आईपीओक्वाड्रेंट फ्यूचर टेक का आईपीओ 7 जनवरी को खुलेगा. कंपनी का लक्ष्य 1 करोड़ शेयरों के फ्रेश इश्यू से ₹290 करोड़ जुटाने का है. यह आईपीओ 14 जनवरी को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा. इसका प्राइस बैंड ₹275 से ₹290 तय किया गया है. निवेशक न्यूनतम 50 शेयरों और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं.
कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट आईपीओकैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट का आईपीओ 7 जनवरी को खुलेगा. इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹99 से ₹100 प्रति प्रति शेयर है. कंपनी ने 1,578 करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यू के लिए आवेदन किया है. यह इनविट मुख्य रूप से 9 राजस्व उत्पन्न करने वाली सड़क परियोजनाओं के अधिग्रहण और प्रबंधन पर केंद्रित है.
एसएमई आईपीओएसएमई सेगमेंट में 4 आईपीओ अगले सप्ताह सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे. इंडोबेल इंसुलेशन का आईपीओ 6 जनवरी से शुरू होगा, जबकि डेल्टा ऑटोकॉर्प, बीआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर और अवाक्स अपैरल्स 7 जनवरी से सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध होंगे.
Tags: Business news, IPO, Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 10:04 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News