अभी दूर रहो भाई! बाजार में गिरावट देख के पैसे लगाने न दौड़ पड़ना, एक्सपर्ट ने दे दी चेतावनी

Must Read

Last Updated:February 11, 2025, 16:55 ISTशेयर बाजार में लगातार गिरावट जारी है, सेंसेक्स और निफ्टी 1.5% से ज्यादा टूटे. मिड और स्मॉल कैप स्टॉक्स में भारी गिरावट. एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को बाजार से दूर रहने की सलाह दी है, क्योंकि और गिरावट की संभावना है…और पढ़ेंएक्सपर्ट अभी बाजार से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं. हाइलाइट्सशेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन गिरावट जारी.सेंसेक्स और निफ्टी 1.5% से ज्यादा टूटे.निवेशकों को बाजार से दूर रहने की सलाह दी.नई दिल्ली. शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है. लगातार पांचवें दिन शेयर मार्केट ने निवेशकों को खून के आंसू रुलाए. सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को 1.5 फीसदी से ज्यादा टूट गए. लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान मिड और स्मॉल कैप स्टॉक्स में देखने को मिला. जहां निफ्टी मिडकैप 100 में 3.53 फीसदी की गिरावट आई तो वहीं स्मॉलकैप 100 तो करीब 4 फीसदी (3.97) लुढ़क गया. ऐसे में कई लोगों को ये लग सकता है कि यह पोजिशन बनाने का समय है. लेकिन एक्सपर्ट इसके विपरीत बात बोल रहे हैं.

मार्केट एक्सपर्ट्स ने अभी निवेशकों को ब्रॉडर इंडासेज से दूरी बनाने की सलाह दी है. उनका मानना है कि अभी इन शेयरों में और गिरावट देखने को मिल सकती है. मार्केट एक्सपर्ट रघुवेंद्र सिंह ने न्यूज आउटलेट बिजनेस टुडे से कहा है, “निवेशकों को अभी बाजार से दूर रहना चाहिए और किसी भी बेंचमार्क या व्यापक सूचकांकों में अवसर तलाशने से बचना चाहिए. कम से कम मार्च तक इंतजार करें, क्योंकि कई शेयरों में भारी गिरावट आई है, लेकिन इसका पूरा असर अभी इंडेक्स पर नहीं दिखा है.”

स्मॉल- और मिड-कैप शेयरों के वैल्यूएशन अभी भी ऊंचेGeojit Financial Services के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वी.के. विजयकुमार ने भी इसी लाइन पर बात कही है. उनका भी मानना है कि अभी कई शेयरों का वैल्यूएशन बहुत हाई है. कहा कि स्मॉल- और मिड-कैप शेयरों के वैल्यूएशन अभी भी अधिक हैं. इसके अलावा, उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया फैसले पर भी चर्चा की, जिसमें उन्होंने स्टील और एल्युमीनियम पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है. इसका असर मैक्सिको, ब्राजील, दक्षिण कोरिया और वियतनाम जैसे देशों पर ज्यादा पड़ेगा. उन्होंने कहा, “इस फैसले से मेटल की कीमतें लंबे समय तक दबाव में रह सकती हैं.”

WealthMills Securities के डायरेक्टर ऑफ इक्विटी स्ट्रैटेजी क्रांति बथिनी ने कहा कि इन टैरिफ्स का असर महंगाई पर भी पड़ सकता है. इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन की आगामी गवाही बाजार के लिए कुछ दिशा-निर्देश दे सकती है. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली के कारण बाजार लगातार दबाव में बना हुआ है.

सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावटआज सेंसेक्स के सभी स्टॉक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. ज़ोमैटो, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड और एलएंडटी (L&T) के शेयर 5% तक गिर गए. वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील, एचयूएल, बजाज फिनसर्व, अडानी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और सन फार्मा 2% से ज्यादा टूटे. आज कोल इंडिया, गेल, एमआरएफ, टाटा मोटर्स, वरुण बेवरेजेस, गुजरात गैस और स्टार हेल्थ के शेयर एक साल के निचले स्तर पर पहुंच गए. वहीं, वॉकहार्ट, वक्रांगी, केपीआई ग्रीन एनर्जी और जय कॉर्प के शेयर लोअर सर्किट लिमिट पर पहुंच गए.

FII की बिकवाली जारी, DII कर रहे खरीदारीविदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने पिछले सत्र में 2,463.72 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 1,515.52 करोड़ रुपये की खरीदारी की. एक्सचेंज डेटा से यह जानकारी मिली है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 11, 2025, 16:55 ISThomebusinessअभी दूर रहो भाई! बाजार में गिरावट देख के पैसे लगाने न दौड़ पड़ना

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -