नई दिल्ली. स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड का आईपीओ आज खुलने के 20 मिनट के भीतर ही पूरा भर गया. सभी श्रेणियों में जमकर बोलियां मिलीं. एनएसई के शाम 4:30 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, निवेशकों ने 2.08 करोड़ से अधिक शेयरों के मुकाबले 26.4 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए आवेदन किया. इस तरह खुदरा और गैर-संस्थागत निवेशकों की मजबूत मांग के कारण मेनबोर्ड आईपीओ पहले दिन 12.4 गुना सब्सक्राइब हो गया. स्टैंडर्ड ग्लास आईपीओ साल 2025 का पहला मेनबोर्ड इश्यू है. इसका कुल साइज ₹410.05 करोड़ रुपये है. आईपीओ के शेयरों के लिए निवेशक 8 जनवरी तक बोली लगा सकते हैं. ग्रे मार्केट में भी इस आईपीओ के शेयरों की जबरदस्त मांग है और यह करीब 70 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.
आज पहले दिन स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ का खुदरा हिस्सा 13.97 गुना भरा. इस श्रेणी के लिए रिजर्व किए गए 1.05 करोड़ शेयरों के मुकाबले 14 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोलियां मिली. गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) का हिस्सा 23.69 गुना सब्सक्राइब हुआ. योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) ने अपने आवंटित 57.9 लाख शेयरों में से केवल 1.81 गुना ही बुक किए. क्यूआईबी ने 10 लाख से अधिक शेयरों के लिए आवेदन किया.
133-140 रुपये है प्राइस बैंड स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ में 210 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू शामिल है. वहीं, बाकी शेयरों को कंपनी के प्रमोटरों की ओर से बिक्री के लिए रखा गया है. आईपीओ का प्राइस बैंड 133 से 140 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी ने बताया कि वह फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाए गए पैसों में से 130 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में करेगी। वहीं 30 करोड़ रुपये वह अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी, S2 इंजीनियरिंग इंडस्ट्री में निवेश करने में करेगी.
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ GMPस्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में धूम मचा रहे हैं. स्टैंडर्ड ग्लास आईपीओ के शेयर आज करीब 70 फीसदी प्रीमियम (Standard Glass Lining IPO GMP) पर ट्रेड कर रहे हैं. ग्रे मार्केट पर नजर रखनी वाली वेबसाइट इनवेस्टोग्रेनडॉटकॉम के अनुसार शेयर 96 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे. अपर प्राइस बैंड 140 रुपये के हिसाब से इस आईपीओ की लिस्टिंग 236 रुपये पर हो सकती है.
ब्रोकरेज ने भी दी पैसा लगाने की सलाह जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज ने इस IPO को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने कहा कि 140 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर, कंपनी 38.5x (वित्त वर्ष 25 की अनुमानित अर्निंग्स) के P/E पर उपलब्ध है, जो इसकी राइवल कंपनियों की तुलना में वाजिब भाव है.
SBI कैपिटल सिक्योरिटीज ने भी इस आईपीओ को ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने कहा, “इसकी राइवल कंपनियों के साथ तुलना करने पर, यह आईपीओ बेहतर मार्जिन के साथ वाजिब भाव पर उपलब्ध है. हम लंबी अवधि के नजरिए के साथ इस इश्यू में निवेश करने की सलाह देते हैं.”
Tags: Business news, IPO, Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 17:45 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News