Last Updated:July 15, 2025, 15:12 ISTSpunweb Nonwoven IPO: स्पनवेब नॉनवॉवन लिमिटेड का आईपीओ 14 जुलाई को खुला और 16 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन का मौका है. कंपनी ₹60.98 करोड़ जुटाने की तैयारी में है. ग्रे मार्केट प्रीमियम 42 रुपये है.हाइलाइट्सस्पनवेब नॉनवॉवन लिमिटेड का IPO 14 जुलाई को खुला.कंपनी ₹60.98 करोड़ जुटाने की तैयारी में है.ग्रे मार्केट प्रीमियम 42 रुपये तक पहुंचा.
Spunweb Nonwoven IPO: स्पनवेब नॉनवॉवन लिमिटेड का आईपीओ 14 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है और 16 जुलाई 2025 तक इसमें सब्सक्रिप्शन करने का मौका आपके पास रहेगा. यह आईपीओ एनएसई के स्मॉलकैप सेगमेंट में आया है. कंपनी इस ऑफर के जरिए कुल ₹60.98 करोड़ जुटाने की तैयारी कर रही है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹90 से ₹96 प्रति शेयर तय किया गया है.
आईपीओ खुलने के दूसरे ही दिन दोपहर 2:23 बजे तक इसे 23.71 गुना सब्सक्रिप्शन हो चुका है. रिटेल निवेशकों ने इसे 37.19 गुना तक सब्सक्राइब किया है, जबकि एनआईआई यानी नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों ने इसे 23.87 गुना भरा है. इस आईपीओ में निवेश करने की आखिरी तारीख 16 जुलाई है.
ग्रे मार्केट कैसा दे रहा है संकेत?
स्पनवेब नॉनवॉवन लिमिटेड के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में उत्साह देखने को मिल रहा है. आज 15 जुलाई को इन्वेस्टरगेन डॉट कॉम के अनुसार, ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 42 रुपये तक पहुंच गया है. यह 138 रुपये पर लिस्टिंग का संकेत दे रहा है. इसका मतलब है कि अगर आप IPO में ₹96 पर शेयर खरीदते हैं, तो लिस्टिंग के समय इसका प्राइस करीब ₹138 हो सकता है, जिससे आपको लगभग 43.75% का फायदा हो सकता है.
स्पनवेब अपनी क्वालिटी के लिए जानी जाती है. कंपनी के पास एडवांस टेस्टिंग सिस्टम है जिसमें प्रोडक्ट की मजबूती और क्वालिटी की जांच की जाती है. उनके पास यूनिवर्सल टेन्साइल टेस्टिंग और रीवेट प्रॉपर्टीज टेस्टिंग जैसी हाईटेक सुविधाएं मौजूद हैं.
कंपनी न सिर्फ सिंपल नॉनवॉवन फैब्रिक बनाती है, बल्कि लेमिनेटेड और UV-ट्रीटेड नॉनवॉवन फैब्रिक भी तैयार करती है. स्पनवेब के प्रोडक्ट्स सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि नॉर्थ अमेरिका, यूरोप और मिडिल ईस्ट जैसे देशों में भी एक्सपोर्ट किए जाते हैं. कंपनी की दो-तिहाई कमाई हाइजीन सेक्टर यानी स्वच्छता से जुड़ी चीज़ों की डिमांड से आती है. बाकी की कमाई मेडिकल, पैकेजिंग, खेती और कंस्ट्रक्शन सेक्टर से होती है.
इतने करोड़ रुपये का फंड जुटाएगी कंपनी
कंपनी इस आईपीओ से कुल 60.98 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है. आईपीओ में निवेश करने के लिए कम से कम 1,200 शेयरों का एक लॉट खरीदना जरूरी है. यानी अगर आप इस आईपीओ में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आपको कम से कम ₹2,16,000 का निवेश करना होगा. इस IPO का अलॉटमेंट 17 जुलाई 2025 को तय किया जाएगा और इसके शेयर 21 जुलाई को NSE Emerge प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे. यह IPO खासकर उन निवेशकों के लिए है जो स्मॉलकैप और ग्रोथ सेगमेंट में मौके तलाश रहे हैं.
(Disclaimer: यह खबर केवल जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशिक की गई है. यदि आप इनमें से किसी भी शेयर में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए OXBIG NEWS NETWORK जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessइस IPO के GMP ने मचाया धमाल! लिस्टिंग पर मिल सकता है तगड़ा रिटर्न
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News