Solar91 Cleantech IPO: अगर आप किसी आईपीओ में निवेश करके पैसा कमाना हैं तो आपके लिए मौका आने वाला है. दरअसल, 4 आईआई ग्रेजुएट्स की ओर से प्रमोटेड सोलर कंपनी सोलर-91 क्लीनटेक (Solar91 Cleantech) का एसएमई आईपीओ 24 दिसंबर को ओपन होगा. निवेशक इसमें 27 दिसंबर तक पैसा लगा सकते हैं. इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 185-195 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
सोलर-91 क्लीनटेक के आईपीओ को ग्रे मार्केट में जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. ग्रे मार्केट में अभी से ही यह शेयर 100 रुपये प्रीमियम पर पहुंच गया है. ऐसे कंपनी के शेयर 295 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं. आसान भाषा में कहें तो लिस्टिंग पर निवेशकों को हर शेयर पर 100 रुपये का मुनाफा हो सकता है और निवेशकों को 52 फीसदी फायदा हो सकता है. हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए.
1 जनवरी को होगी लिस्टिंगयह 106 करोड़ रुपये का बीएसई एसएमई इश्यू है. आईपीओ के तहत 54.36 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे. इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी. कंपनी 30 दिसंबर तक आईपीओ शेयरों के आवंटन के आधार को अंतिम रूप देगी. कंपनी के शेयर बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 1 जनवरी को लिस्ट हो सकते हैं.
कंपनी के बारे मेंसोलर91 क्लीनटेक का मुख्यालय राजस्थान के जयपुर में है. कंपनी की स्थापना 2015 में राजस्थान में 4 आईआईटीयन सौरभ व्यास, प्रतीक अग्रवाल, धवल गौरांग वासवदा और संदीप गुरनानी ने की थी. कंपनी ने 13 राज्यों में डिस्ट्रीब्यूटेड सोलर प्रोजेक्ट्स में लगभग 80 मेगावाट की सफलतापूर्वक कमीशनिंग की है. यह कंपनी देश भर में कमर्शियल और इंडस्ट्रियल ग्राहकों को टर्नकी ईपीसी सर्विस प्रदान करती है.
(Disclaimer: आईपीओ में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: IPO, Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 18:58 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News