Last Updated:February 27, 2025, 16:44 ISTसोलर इंडस्ट्रीज इंडिया का स्टॉक 34% गिरा है, लेकिन 5 सालों में 661% रिटर्न दिया है. Q3FY24 में मुनाफा 55.2% बढ़ा. ICICI सिक्योरिटीज ने इसे खरीदने की सलाह दी है और ₹13,720 का टारगेट दिया है. विशेषज्ञ इसे लॉन्ग-ट…और पढ़ें3 साल में इस स्टॉक ने 274 परसेंट का रिटर्न दिया है.हाइलाइट्ससोलर इंडस्ट्रीज का स्टॉक 34% गिरा है.ICICI सिक्योरिटीज ने ₹13,720 का टारगेट दिया है.Q3FY24 में कंपनी का मुनाफा 55.2% बढ़ा.नई दिल्ली. शेयर बाजार में हालिया गिरावट के बीच सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया का स्टॉक भी दबाव में है. पिछले आठ महीनों में यह 34% गिर चुका है, जबकि यह जुलाई 2024 में अपने रिकॉर्ड हाई ₹13,300 तक पहुंच गया था. हालांकि, यह सिर्फ एक गिरावट नहीं, बल्कि एक अवसर भी हो सकता है. इस मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले 3 सालों में 274% और 5 सालों में 661% का शानदार रिटर्न दिया है, जिससे यह निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बना हुआ है.
बिजनेस टुडे की खबर के अनुसार, वर्तमान में यह स्टॉक अपने 5-दिन, 10-दिन, 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन, 150-दिन और 200-दिन की मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेड कर रहा है. इसका RSI 42.7 है, जो यह दर्शाता है कि यह न तो ज्यादा खरीदा गया है और न ही ज्यादा बेचा गया. यानी, यह एक स्थिर लेकिन कमजोर स्थिति में है, जिससे आने वाले दिनों में इसमें उतार-चढ़ाव संभव है.
मजबूत वित्तीय प्रदर्शनहालांकि स्टॉक में गिरावट आई है, लेकिन कंपनी का प्रदर्शन मजबूत बना हुआ है. Q3FY24 में सोलर इंडस्ट्रीज का मुनाफा 55.2% बढ़कर ₹315 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल यह ₹203 करोड़ था. इसी अवधि में कंपनी का राजस्व 38% बढ़कर ₹1,973 करोड़ पर पहुंच गया. EBITDA भी 48% की बढ़त के साथ ₹527 करोड़ हो गया, जबकि मार्जिन 26.7% पर पहुंचा.
ब्रोकरेज फर्म्स की राय
ICICI सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक को BUY रेटिंग दी है और ₹13,720 का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी अगले 5 वर्षों में ₹13,000-₹15,000 करोड़ का कैपेक्स करने वाली है, जिससे इसके ग्रोथ की संभावनाएं बनी रहेंगी.
Centrum ब्रोकिंग ने ₹11,295 का टारगेट दिया है और कहा है कि कंपनी की आय 24% CAGR और मुनाफा 35% CAGR की दर से बढ़ सकता है.
निवेशकों के लिए क्या रणनीति होनी चाहिए?निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि रणनीतिक रूप से निवेश करने पर ध्यान देना चाहिए. सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया जैसी कंपनियां, जिनका बिजनेस मॉडल मजबूत है और जिनकी ग्रोथ संभावनाएं बनी हुई हैं, लॉन्ग-टर्म के लिए अच्छे निवेश विकल्प हो सकते हैं. मौजूदा गिरावट में अच्छी क्वालिटी वाले स्टॉक्स चुनना एक समझदारी भरा कदम होगा, क्योंकि समय के साथ ये बेहतर रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं. खासतौर पर डिफेंस सेक्टर में कंपनी की मजबूत पकड़ इसे एक आकर्षक विकल्प बनाती है. ऐसे में, बाजार के ट्रेंड्स और विशेषज्ञों की राय को ध्यान में रखते हुए सही समय पर एंट्री लेने से निवेशकों को फायदा हो सकता है.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 27, 2025, 16:44 ISThomebusiness5 साल में 600% का रिटर्न देने वाला शेयर, मिल रहा सस्ते में, ब्रोकरेज हुआ बुलिश
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News