Last Updated:February 18, 2025, 14:41 ISTStock Market News: शेयर बाजार लंबी गिरावट के बाद एक दायरे में कारोबार कर रहा है. दो खास सेक्टर के कारण बाजार पर बिकवाली का दबाव बढ़ रहा है.हाइलाइट्सशेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में गिरावट जारी है.गिरावट से निवेशकों को 17 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.निवेशकों को मिड और स्मॉलकैप शेयरों से सतर्क रहने की सलाह दी गई.Stock Market News: लंबी गिरावट के बाद शेयर बाजार अधर में लटका हुआ है. निफ्टी 22800 से 23600 की रेंज में कारोबार कर रहा है. कभी तेजी आती है तो ऊपरी स्तरों से बिकवाली हावी हो जाती है इसलिए बाजार पूरी तरह से असमंजस में है. ऐसा लग रहा है मानो स्टॉक मार्केट को किसी की बुरी नजर लग गई है. हैरान करने वाली बात है कि लार्जकैप में ज्यादा गिरावट नहीं हो रही है बल्कि मिडकैप और स्मॉलकैप में भारी बिकवाली से बाजार टूट रहा है. ऐसे में ये दोनों इंडेक्स, मार्केट के लिए राहु और केतु साबित हो रहे हैं. एक बार बाजार फिर से 22900 के ऊपर कारोबार कर रहा है लेकिन स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 3 फीसदी तो मिडकैप इंडेक्स लगभग एक फीसदी की गिरावट दिख रही है.
स्मॉल और मिडकैप में हावी बिकवाली के चलते ही बाजार बार-बार ऊपरी स्तरों से हल्का हो रहा है और बड़ी तेजी देखने को नहीं मिल रही है. सवाल है कि यह हालात कब सुधरेंगे? इस पर एक्सपर्ट्स ने अपनी राय जाहिर की है.
चेतावनी से भी नहीं संभले निवेशक
दरअसल, मार्केट एक्सपर्ट्स लंबे समय से मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट में महंगे वैल्युएशन को लेकर चेतावनी दी थी, लेकिन रिटेल इन्वेस्टर्स ने इन चिंताओं को काफी हद तक नजरअंदाज किया. विश्लेषकों का कहना है कि बाजार और मिड व स्मॉलकैप शेयरों में करेक्शन तय था. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाई से 19 फीसदी तक गिर गया है, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 22 फीसदी तक टूट चुका है. दोनों इंडेक्स में हुई गिरावट से निवेशकों को 17 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. ज्यादातर निवेशकों के पोर्टफोलियो मिड और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली के कारण लाल हैं.
लंबी गिरावट के बाद भी बिकवाली हावी, क्यों?
मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स काफी लंबी गिरावट दिखाने के बाद फिर से दबाव के साथ कारोबार कर रहे हैं, और इसकी वजह है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत और अमेरिका के बीच हाई टैरिफ अंतर, जिसकी वजह से बिकवाली का दबाव और बढ़ गया है.
मिड और स्मॉलकैप शेयरों से सतर्क रहें
बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज (इंडिया) रिसर्च के हेड अमिश शाह अब भी बाजार को लेकर सतर्क रुख अपनाने की बात कर रहे हैं. उनका तर्क है कि लंबी गिरावट के बावजूद मिड और स्मॉल-कैप स्टॉक ओवरवैल्यूड हैं, इसलिए उन्हें इस सेगमेंट में और गिरावट की आशंका है.
उधर ब्रोकरेज हाउसेज को उम्मीद है कि बाजार में आए इस करेक्शन के बाद कई कंपनियों के शेयरों का वैल्युएशन उनकी आय के हिसाब से उचित होगा, खासतौर पर मिड और स्मॉल-कैप स्टॉक्स में जहां इनका महंगा वैल्युएशन चिंता का सबसे बड़ा कारण था.
(Disclaimer: शेयर बाजार को लेकर यहां दी गई जानकारी किसी भी तरह से खरीदी-बिक्री की राय नहीं है. सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श लेकर ही निवेश करें.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 18, 2025, 14:41 ISThomebusinessशेयर बाजार के लिए ‘राहु और केतु’ साबित हो रहे ये इंडेक्स, निगल गए 17 लाख करोड़
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News