नई दिल्ली. शेयर बाजार के लिए साल 2024 बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा. हालांकि, पहले 6-8 महीनों में बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. लेकिन, अक्टूबर के बाद बिकवाली हावी रही. इस साल सबसे ज्यादा कमाई स्मॉल कंपनियों के शेयरों ने कराई. मार्केट में लिस्टेड कई छोटी कंपनियों के शेयरों ने बेहतर रिटर्न देकर साल 2024 में दलाल स्ट्रीट अपना दबदबा बनाए रखा. बाजार विश्लेषकों के अनुसार इस साल शेयर मार्केट ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. वहीं, उन्होंने अगले वर्ष के लिए मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के प्रति अपना पॉजिटिव नजरिया बरकरार रखा है.
इस साल 23 दिसंबर तक बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 12,144.15 अंक या 28.45 प्रतिशत उछला है, जबकि मिडकैप सूचकांक 9,435.09 अंक या 25.61 प्रतिशत चढ़ा है. रिटर्न का यह आंकड़ा बैंक एफडी के सालभर पर मिलने वाले ब्याज से करीब 4 गुना ज्यादा है. वहीं, मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स के मुकाबले बीएसई सेंसेक्स 6,299.91 अंक या 8.72 प्रतिशत चढ़ा है.
मार्केट में रहा मिडकैप शेयर का दबदबा
मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड की निदेशक पलका अरोड़ा चोपड़ा ने कहा, ‘‘ सेक्टर ग्रोथ, पॉलिसी सपोर्ट और निवेशकों की रुचि के कारण स्मॉलकैप तथा मिडकैप सूचकांकों ने 2024 में बेहतर प्रदर्शन किया. रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर, हेल्थकेयर और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्र, जिनका इन सूचकांकों में भारी प्रतिनिधित्व है, सरकारी पहलों तथा अनुकूल बाजार स्थितियों से लाभान्वित हुए. ’’
रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा मिडकैप इंडेक्स
उन्होंने कहा, ‘‘ बढ़ती घरेलू खपत, प्रौद्योगिक उन्नति और उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना जैसे कार्यक्रमों के दम पर छोटी कंपनियों की आय में वृद्धि में सुधार हुआ जिससे उन्हें मजबूती मिली.’’ बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक इस साल 12 दिसंबर को 57,827.69 अंक के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, जबकि मिडकैप सूचकांक 24 सितंबर को 49,701.15 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था.
SIP से सबसे ज्यादा पैसा आया
सेंसेक्स 27 सितंबर को 85,978.25 अंक के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुनील न्याति ने कहा, ‘‘ मिडकैप तथा स्मॉलकैप खंड के बेहतर प्रदर्शन के पीछे घरेलू नगदी एक प्रमुख चालक रही है. मुख्य रूप से मिडकैप और स्मॉलकैप कोषों की ओर निर्देशित रिकॉर्ड व्यवस्थित निवेश योजना (एसआईपी) प्रवाह ने इस प्रवृत्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. ’’
घरेलू शेयरों के ऊंचे मूल्यांकन के कारण रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बाद बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी को हाल के महीनों में भारी गिरावट का सामना करना पड़ा है. स्मॉलकैप तथा मिडकैप शेयरों के अगले साल के परिदृश्य पर मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के चोपड़ा ने कहा, ‘‘ मजबूत घरेलू खपत, सरकारी बुनियादी ढांचे पर खर्च तथा पीएलआई योजना जैसे सुधारों से प्रेरित होकर 2025 में स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों का परिदृश्य आशावादी बना हुआ है. ’’
Tags: Business news, Multibagger stock, Share marketFIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 13:40 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News