मिड और स्मॉल कैप शेयरों में अभी खत्म नहीं होने वाली मुसीबत!

0
12
मिड और स्मॉल कैप शेयरों में अभी खत्म नहीं होने वाली मुसीबत!

Last Updated:February 17, 2025, 12:15 IST2024 में शानदार रिटर्न देने वाले स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स 2025 में औंधे मुंह गिर गए हैं. निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स 18.31% और निफ्टी मिडकैप 150 13.22% गिरा है.मिडकैप और स्मॉलकैप में आई गिरावट का मुख्‍य कारण इनका महंगा वैल्‍यूएशन है.हाइलाइट्स2025 में स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स में भारी गिरावट आई है.निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स 18.31% और निफ्टी मिडकैप 150 13.22% गिरा.विशेषज्ञों के अनुसार, मिड और स्मॉलकैप स्टॉक्स में गिरावट जारी रहेगी.नई दिल्‍ली. पिछले साल यानी 2024 में निवेशकों को शानदार रिटर्न देने वाले स्‍मॉलकैप और मिडकैप स्‍टॉक्‍स इस साल बुरे दौर से गुजर रहे हैं. साल 2025 में अब तक निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स 18.31% गिरा है. पिछले सप्‍ताह ही यह 9.57% लुढका. निफ्टी मिडकैप 150 2025 में 13.22% गिर चुका है. यह पिछले सप्ताह 7.43% फिसल गया. निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स ने 2024 में 25% रिटर्न दिया था. उसी अवधि में निफ्टी50 ने 9% का रिटर्न दिया था. इसी तरह निफ्टी मिडकैप 150 ने पिछले साल 23% की शानदार बढ़त दर्ज की थी. लेकिन, इस साल यह रैली रूक गई है और बाजार जानकार मान रहे हैं स्‍मॉलकैप और मिडकैप में गिरावट अभी थमने वाली नहीं है.

मिडकैप और स्मॉलकैप में आई गिरावट का मुख्‍य कारण इनका महंगा वैल्‍यूएशन है. हाल ही में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के सीआईओ शंकरन नरेन ने निवेशकों को चेतावनी दी कि मिड और स्मॉल-कैप स्टॉक्स का मीडियन पी/ई अनुपात 43x तक पहुंच गया है. जो बहुत ‘असंगत’ और अस्थिर है. 14 फरवरी को स्मॉलकैप 100 इंडेक्स अपने रिकॉर्ड उच्चतम स्तर से 21.6% नीचे बंद हुआ.  इसका मतलब है कि अब यह बीयर मार्केट में एंट्री ले चुका है. दूसरी ओर मिड-कैप 100 इंडेक्स 24 सितंबर के अपने उच्चतम स्तर से 18.4% नीचे था.

अभी बंद नहीं होगी गिरावटमोतीलाल ओसवाल की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि स्‍मॉलकैप और मिडकैप स्‍टॉक्‍स में एंट्री लेने का यह सही समय नहीं है. ब्रोकरेज के अनुसार, स्मॉल-कैप इंडेक्स 12 महीने के फॉरवर्ड प्राइस-टू-अर्निंग्स (पीई) अनुपात 24.5x पर ट्रेड कर रहा है, जो इसके 10 साल के औसत 16x से काफी ऊपर है. मिड-कैप इंडेक्स का पीई अनुपात 35.8x है, जो इसके 10 साल के औसत 22.4x से काफी अधिक है. निफ्टी 50 का पीई अनुपात 19.9x है, जो इसके 10 साल के औसत 20.6x से थोड़ा नीचे है.

अभी महंगे है स्‍मॉल कैप और मिडकैपबिजनेस टुड की कए रिपोर्ट के अनुसार, कैनरा रोबेको म्यूचुअल फंड के हेड (इक्विटीज) श्रीदत्ता भंडवालदार का कहना है कि लार्ज-कैप स्‍टॉक्‍स का मूल्यांकन सही स्‍तर पर आ गया है. ये FY27 की कमाई के आधार पर लगभग 18.5x पर ट्रेड कर रहे हैं.  लेकिन, मिड और स्मॉल-कैप ऐतिहासिक औसत से 15-20% ऊपर हैं. बाजार अगली कुछ तिमाहियों में समय सुधार देख सकता है. एक से दो साल के दृष्टिकोण वाले निवेशकों के लिए, लार्ज कैप्स उचित मूल्यांकन प्रदान करते हैं, जबकि मिड और स्मॉल-कैप्स के लिए लंबी अवधि का दृष्टिकोण आवश्यक है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 17, 2025, 12:15 ISThomebusinessमिड और स्मॉल कैप शेयरों में अभी खत्म नहीं होने वाली मुसीबत!

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here