SIP : बाजार गिरे तब एसआईपी शुरू करें या हाई पर, ये रिपोर्ट खोल देगी आपकी आंखें

0
9
SIP : बाजार गिरे तब एसआईपी शुरू करें या हाई पर, ये रिपोर्ट खोल देगी आपकी आंखें

Last Updated:March 17, 2025, 17:29 ISTवैल्यूमेट्रिक्स की रिपोर्ट के अनुसार, बाजार के ऊंचे स्तरों पर SIP शुरू करने वाले निवेशक, गिरावट का इंतजार करने वालों की तुलना में अधिक धन बनाते हैं. सही समय का इंतजार बेकार है.एसआईपी निवेश को लेकर नई रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. हाइलाइट्सबाजार के ऊंचे स्तरों पर SIP शुरू करने से अधिक धन बनता है.सही समय का इंतजार करने से अवसर चूक सकते हैं.फरवरी 2025 में SIP इनफ्लो ₹25,999 करोड़ रहा.नई दिल्ली. नई दिल्ली. शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले ज्‍यादातर लोग मानते हैं कि सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी (SIP) शुरू करने का सही समय बाजार में आई गिरावट ही होती है और बाजार के निचले स्तर पर निवेश करने से ज्यादा फायदा होता है. लेकिन एक ताजा रिपोर्ट कुछ और ही कहानी कह रही है. सोमवार को जारी वैल्यूमेट्रिक्स की एक रिपोर्ट कहती है कि जो निवेशक बाजार के ऊंचे स्तरों पर SIP शुरू करते हैं, वे उन निवेशकों की तुलना में अधिक धन बनाते हैं, जो बाजार में गिरावट का इंतजार करते हैं.

यह रिपोर्ट वैल्यूमेट्रिक्स ने निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स के पिछले 20 वर्षों के आंकड़ों का विश्लेषण कर तैयार की है. इस विश्लेषण में उन मार्केट साइकिल पर ध्यान केंद्रित किया गया जहां सूचकांक में 15 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई थी. इस रिपोर्ट में दो प्रकार के निवेशकों की तुलना की गई है, जिसमें से एक बाजार के उच्च स्तरों के आसपास निवेश शुरू करता है. वहीं, दूसरा निवेश शुरू करने के लिए बाजार में गिरावट का इंतजार करता है.

वेल्‍थ और रिटर्न का खेलइस विश्लेषण की चौकाने वाली बात यह है कि जिन निवेशकों ने उच्च स्तरों पर निवेश शुरू किया, उन्होंने समय के साथ अधिक वेल्थ बनाई है. वहीं, हालांकि जिन निवेशकों ने सबसे निचले स्तर से शुरुआत की थी, उन्हें थोड़ा अधिक प्रतिशत रिटर्न मिला. उदाहरण के लिए, एक निवेशक जिसने जनवरी 2008 में बाजार में 76 प्रतिशत की गिरावट आने से ठीक पहले 10,000 रुपये की मासिक एसआईपी शुरू की थी, उसने मार्च 2025 तक 20.7 लाख रुपये का निवेश किया और उसके पास 91.5 लाख रुपये की वेल्थ जमा हो गई.

रिपोर्ट में कहा गया है कि यहां पर निवेशक को 15.6 प्रतिशत का वार्षिक रिटर्न (एक्सआईआरआर आधार पर) मिला. इसके विपरीत, एक निवेशक जिसने बाजार के नीचे जाने का इंतजार किया और मार्च 2009 में निवेश करना शुरू किया. उसने मार्च 2025 तक 19.2 लाख रुपये का निवेश किया और 15.9 प्रतिशत के थोड़े अधिक वार्षिक रिटर्न (एक्सआईआरआर आधार पर) के बावजूद 78.3 लाख रुपये की वेल्थ जमा की.

सही समय का इंतजार बेकारयह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब बाजार में उतार-चढ़ाव के दौरान एसआईपी के माध्यम से निवेश करने पर चर्चा चल रही है. वैल्यूमेट्रिक्स की रिपोर्ट के अनुसार, सही एंट्री की प्रतीक्षा करने से अवसर चूक सकते हैं, जबकि बाजार के उच्चतम स्तर पर भी एसआईपी के जरिए निवेश करने से लंबे समय में बड़ा रिटर्न कमाया जा सकता है.

एसआईपी निवेश में गिरावटशेयर बाजार में जारी गिरावट का असर अब म्‍यूचुअल फंडों पर भी दिखने लगा है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार, फरवरी 2025 में इक्विटी म्युचुअल फंड में इनफ्लो 26% घटकर ₹29,303.34 करोड़ रह गया. लॉर्ज, मिडकैप और स्‍मॉलकैप फंडों में गिरावट रही. एसआईपी (SIP) इनफ्लो में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई. फरवरी 2025 में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए म्युचुअल फंड में कुल ₹25,999 करोड़ रुपये आए जो जनवरी 2025 के ₹26,400 करोड़ के मुकाबले कम है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 17, 2025, 17:29 ISThomebusinessSIP : बाजार गिरे तब एसआईपी शुरू करें या हाई पर, ये रिपोर्ट खोल देगी आपकी आंखें

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here