₹5,000 की SIP ने 5 साल में बना दिए ₹5.85 लाख, इस स्कीम ने निवेशकों को दिया छप्पड़फाड़ रिटर्न

Must Read

Mutual Fund SIP: निप्पॉन इंडिया मल्टी कैप फंड (Nippon India Multicap Fund) ने सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये किए गए निवेश पर भी शानदार रिटर्न देते हुए 5 हजार की मंथली SIP से 5 साल में 5.85 लाख रुपये का कॉर्पस तैयार करके दिखाया है. इतना ही नहीं, 5 स्टार रेटिंग वाले इस स्कीम ने निवेशकों के पैसों को 3 साल में डबल से ज्यादा और 5 साल में साढ़े चार गुना से ज्यादा कर दिया.

निप्पॉन इंडिया मल्टी कैप फंड में लंपसम इनवेस्टमेंट का रिटर्न3 साल में रिटर्न : 27.80% (रेगुलर प्लान)3 साल में रिटर्न : 35.56% (डायरेक्ट प्लान)5 साल में रिटर्न : 34.58% (रेगुलर प्लान)5 साल में रिटर्न : 35.56% (डायरेक्ट प्लान)

अगर इस स्कीम में 1 लाख रुपये का लंपसम निवेश 3 साल में रेगुलर प्लान में  2,09,157 रुपये और डायरेक्ट प्लान में 2,14,020 रुपये हो गया होता. इसी तरह 1 लाख रुपये का निवेश 5 साल में रेगुलर प्लान में 4,41,790 रुपये और डायरेक्ट प्लान में 4,58,230 रुपये बन गया.

निप्पॉन इंडिया मल्टी कैप फंड में 5000 रुपये मंथली एसआईपी का रिटर्ननिप्पॉन इंडिया मल्टी कैप फंड में अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले 5,000 रुपये का मंथली SIP शुरू किया होता, तो आज उसके पास 5,72,303 रुपये (रेगुलर प्लान) या 5,85,944 रुपये (डायरेक्ट प्लान) का कॉर्पस होता.

क्‍या है मल्‍टी कैप फंड?एक मल्टी-कैप म्यूचुअल फंड एक प्रकार का इक्विटी म्यूचुअल फंड है, जो लार्ज, मिड और स्मॉल-कैप कंपनियों समेत अलग-अलग मार्केट कैप वाले शेयरों के विविध पोर्टफोलियो में निवेश करता है. इसे डायवर्सिफाइड इक्विटी फंड भी कहते हैं.

(Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए OXBIG NEWS NETWORK जिम्मेदार नहीं होगा.)

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -