Last Updated:January 20, 2025, 17:43 ISTCrorepati Mutual Fund: आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिजिटल इंडिया फंड – रेगुलर प्लान ने छोटी रकम के इन्वेस्टमेंट को लॉन्ग टर्म में बड़ा कॉर्पस बनाने में मदद की है. इस स्कीम ने अपने लॉन्च के बाद से 12.28 फीसदी रिटर्न दिया है.
ये है करोड़पति बनाने वाला म्यूचुअल फंडCrorepati Mutual Fund: शेयर मार्केट में इस दिनों गिरावट जारी है. हालांकि, कई लोग सीधे शेयर बाजार में निवेश न कर म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं. सही म्यूचुअल फंड में निवेश कर आप करोड़पति बन सकते हैं. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें एसआईपी के जरिए छोटी रकम से भी निवेश शुरू किया जा सकता है. इसी तरह का एक फंड है आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिजिटल इंडिया फंड – रेगुलर प्लान (Aditya Birla Sun Life Digital India Fund – Regular Plan). इस स्कीम ने महज 3 हजार के एसआईपी निवेशकों को करोड़पति बना दिया है.
सिर्फ 9 लाख रुपये का निवेश बना 1.12 करोड़ रुपयेअगर किसी ने इस म्यूचुअल फंड स्कीम में लॉन्च के समय से हर महीने 3000 रुपये की SIP की होती, तो उनका कॉर्पस 1,12,82,322 रुपये तक बढ़ गया होता, जिसमें एनुअलाइज्ड रिटर्न 16.9 फीसदी होता. कुल निवेश राशि 25 सालों में 9 लाख रुपये होती.
2000 में लॉन्च हुई थी स्कीमयह स्कीम जनवरी, 2000 को लॉन्च की गई थी और यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है. जनवरी 2020 में लॉन्च हुई इस ओपन-एंडेड म्यूचुअल फंड स्कीम ने तब से 12.28 फीसदी का रिटर्न दिया है. 31 दिसंबर 2024 तक इस स्कीम के पास एसेट अंडर मैनेजमेंट 5,325 करोड़ रुपये है. पिछले 7 सालों में, इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने 21.58 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि पिछले 10 सालों में 18.07 फीसदी का रिटर्न दिया है.
स्कीम ने कहां किया है निवेश?दिसंबर 2024 तक आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिजिटल इंडिया फंड – रेगुलर प्लान ने 99.13 फीसदी निवेश इक्विटी में और 0.87 फीसदी कैश और कैश इक्विवेलेंट्स (CCE) में किया था. इस मल्टीबैगर म्यूचुअल फंड स्कीम में इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा और एलटीआईमाइंडट्री जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयर शामिल हैं.
(Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 20, 2025, 17:43 ISThomebusiness₹3000 की SIP से बन गए एक करोड़ रुपये, इस म्यूचुअल फंड ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News