Last Updated:May 25, 2025, 18:00 ISTSIP Calculator: आज हम यहां जानेंगे कि एसआईपी में 5000 रुपये जमा करें तो 10 लाख का फंड बनने में कितना समय लगेगा?₹5000 की SIP से कैसे बनेगा ₹10 लाख का फंडहाइलाइट्सएसआईपी में ₹5000 से 10 लाख बनने में 8% रिटर्न पर 11 साल 10 महीने लगेंगे.10% रिटर्न पर 10 लाख बनने में 10 साल 3 महीने लगेंगे.12% रिटर्न पर 10 लाख बनने में 9 साल 1 महीना लगेगा.SIP Calculator: म्यूचुअल फंड एसआईपी को लॉन्ग टर्म निवेश के लिए एक बेहतरीन टूल माना जाता है. यह निवेशकों को लॉन्ग टर्म में मोटा रिटर्न देता है. हालांकि इसकी 2 शर्ते हैं- पहला, आपको लंबी अवधि तक निवेश करते रहना होगा. दूसरा, आपको निवेश में अनुशासन बरतना होगा. इसका मतलब यह है कि आपको बीच में अपना एसआईपी कभी बंद नहीं करना होगा. आज हम यहां जानेंगे कि एसआईपी में 5000 रुपये जमा करें तो 10 लाख का फंड बनने में कितना समय लगेगा?
₹5000 की SIP से कैसे बनेगा ₹10 लाख का फंडआइए जानते हैं कि आखिर कैसे एसआईपी निवेश के जरिए महज 5,000 रुपये की बचत कर आप 10 लाख रुपये का फंड बना सकते हैं. एसआईपी में मिलने वाला रिटर्न फिक्स नहीं होता है. अगर पिछले 10-15 सालों का औसत देखें तो एसआईपी ने निवेशकों को 12 फीसदी तक रिटर्न दिया है. यहां हम 3 अलग-अलग रिटर्न के हिसाब से आकलन करेंगे.
8% रिटर्न के हिसाब से 11 साल 10 महीने तक निवेशमान लीजिए आपको सिर्फ 8 फीसदी का ही रिटर्न हासिल होता है. आपको हर महीने में 5000 रुपये जमाकर 11 साल 10 महीने तक इसकी नियमित एसआईपी करनी होगी तो आपका आपका फंड बढ़कर 10 लाख रुपये हो जाएगा.
10% रिटर्न के हिसाब से 10 साल 3 महीने तक निवेशमान लीजिए आपको 10 फीसदी का ही रिटर्न हासिल होता है. आपको हर महीने में 5000 रुपये जमाकर 10 साल 3 महीने तक तक इसकी नियमित एसआईपी करनी होगी तो आपका आपका फंड बढ़कर 10 लाख रुपये हो जाएगा.
12% रिटर्न के हिसाब से 9 साल 1 महीने तक निवेशमान लीजिए आपको 12 फीसदी का ही रिटर्न हासिल होता है. आपको हर महीने में 5000 रुपये जमाकर 9 साल 1 महीने तक इसकी नियमित एसआईपी करनी होगी तो आपका आपका फंड बढ़कर 10 लाख रुपये हो जाएगा.
(Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए OXBIG NEWS NETWORK जिम्मेदार नहीं होगा.)
vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,DelhihomebusinessSIP में ₹5000 डालें तो 10 लाख का फंड बनने में कितना समय लगेगा, देखें कैलकुलेशन
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News