Last Updated:February 12, 2025, 15:38 ISTशेयर बाजार में गिरावट जारी है. एक्सपर्ट नीरज दीवान ने सलाह दी है कि रिसर्च किए लॉन्ग टर्म स्टॉक्स होल्ड करें और बिना रिसर्च वाले मिड और स्मॉल कैप स्टॉक्स छोड़कर लार्जकैप में शिफ्ट हों.अच्छे फंडामेंटल वाले स्टॉक बेचने से बचें.हाइलाइट्सशेयर बाजार में छठे सत्र में गिरावट जारी है.लॉन्ग टर्म स्टॉक्स होल्ड करने की सलाह दी गई.बिना रिसर्च स्टॉक्स छोड़कर लार्जकैप में शिफ्ट हों.नई दिल्ली. बाजार में बिकवाली धड़ल्ले से जारी है. आज लगातार छठा सत्र हो चुका है जब शेयर मार्केट लाल रंग से रंगा हुआ है. अभी तक जो लोग गिरावट में निवेश के पक्ष में थे अब वो भी परेशान हैं कि क्या किया जाए. निवेशक अब इस असमंजस में फंस गए हैं कि कहीं गिरावट अब इतनी ज्यादा न हो जाए कि उनका रिकवर करना ही नामुमकिन लगने लगे. इस नए निवेशक काफी सतर्क हो गए और अब गिरावट पर खरीदने वाली रणनीति से थोड़ी दूरी बना रहे हैं. लेकिन उन निवेशकों का क्या जो पहले ही चक्रव्यूह में फंस गए हैं. खासतौर पर वे इन्वेस्टर जिन्होंने मिड और स्मॉल कैप में पैसा लगाया हुआ है.
आज भी निफ्टी मिड कैप 100 और स्मॉल कैप 100 करीब 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. बेंचमार्क इंडेक्स से ज्यादा बुरा हाल इन ब्रॉडर इंडासेज का है. जबकि यही शेयर एक समय पर पैसों का पेड़ बने हुए थे. जो निवेशकों इन शेयरों में पैसा लगाए बैठे हैं उनके मन में यह सवाल आना लाजिमी है कि क्या यहां से बाहर निकल जाया जाए या फिर कुछ समय और इंतजार किया जाए.
एक्सपर्ट की रायईटी को दिए एक इंटरव्यू में मार्केट एक्सपर्ट नीरज दीवान कहते हैं कि स्मॉल और मिड कैप शेयरों को लेकर अभी बहुत कंफ्यूजन बना हुआ है कि इन्हें बेचें या रखें. दीवान का कहना है- यहां 2 बाते हैं. पहली यह कि अगर आपने लॉन्ग टर्म के लिहाज से किसी स्टॉक को पूरी रिसर्च करने के बाद खरीदा है. साथ ही आपको लग रहा है कि जिन स्टॉक्स में आपका निवेश है वह कंपनी और उसकी मैनेजमेंट सही रास्ते पर हैं. कंपनी की वैल्यूएशन वगैरह सब ठीक है और कंपनी ने जितना वादा किया है उतना डिलीवर कर रही है तो ऐसे स्टॉक्स को बेचने से बचना चाहिए. इसमें थोड़ा बहुत ऊपर-नीचे होता है तब भी आपको पोजिशन रखनी चाहिए.
दीवान आगे कहते हैं- इसके बाद आते हैं दूसरे टाइप के स्टॉक्स जिन्हें बस ऐसे ही खरीद लिया गया. किसी ने कहा कि यहां पैसा डबल-ट्रिपल हो जाएगा और आपने झोंके में पैसा डाल दिया. आपको नहीं पता कि लॉन्ग या शॉर्ट टर्म में ये शेयर कहां जाएंगे तो ऐसे मिड या स्मॉलकैप शेयरों को छोड़कर बेशक लार्जकैप में आया जा सकता है.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 12, 2025, 15:38 ISThomebusinessभूलकर भी न बेचें ये वाले शेयर, भले आए गिरावट, एक्सपर्ट ने दी हिदायत
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News